अमेरिका के टेक्सास में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। यह सड़क दुर्घटना चर्च की बस और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुई। अमेरिकी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया है कि यह दुर्घटना टेक्सास में स्टेट पार्क के बाहर हुई।
चर्च की इस बस में 14 यात्री सवार थे। टेक्सास के राजमार्ग 83 पर एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के वक्त ट्रक में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है मृतकों में ट्रक ड्राइवर भी था या नहीं।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सेसिलिया ने पीड़ितों एवं उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
ओबामा के 'हेल्थकेयर' प्लान के बाद अब ट्रंप की जलवायु नीति को पलटने की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन पर दी विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई
Source : IANS