अमेरिका के शहर टेक्सास के प्लानो में साल 2022 में 4 भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ एक अमेरिकी-मेकिस्किन महिला ने पहले आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया, इसके बाद उन पर हमला भी कर दिया. इस पर कार्यवाही करते हुए अमेरिकी अदालत ने महिला को 40 दिन की जेल की सजा सुनाई है. अगस्त 2022 में अमेरिका में चार भारतीय अमेरिकी महिलाएं एक साथ खड़ी थी तभी अचानक से महिला ने हमला कर दिया. इस महिला का नाम एस्मेराल्डा अप्टन है.
वह अचानक महिलाओं के साथ अपत्तिजनक भाषा में कुछ बोलने लगी. उसने महिलाओं से कहा कि वह अपने देश भारत लौट जाएं. उस दौरान जब महिलाओं ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो, अप्टन ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इसके बाद उन पर हमला भी कर दिया.
आपत्तिजनक भाषा के बाद किया हमला
अप्टन का 5 मिनट का लंबा वीडियो सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसमें 4 महिलाओं से उन के भारतीय होने की वजह से आपत्तिजनक भाषा में बात कर रही थी. अप्टन ने यहां तक कहा कि तुम भारत वापस चले जाओं. इसके बाद अप्टन ने एक-एक करके सब महिलाओं पर हमला किया. जब तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच गई अप्टन शांत नहीं हुई और भारत के प्रति जहर उगलती रही.
Source : News Nation Bureau