अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में इस साल की शुरूआत से अब तक लगी 8,600 से अधिक जंगली आग में 41 लाख एकड़ (16,592 वर्ग किमी) से अधिक जमीन पर लगे पेड़ जल चुके हैं. यह जानकारी कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने दी है. खबरों के मुताबिक, अब तक राज्य में इस आपदा से 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,200 से अधिक स्ट्रक्चर्स नष्ट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : 'दलित केवल बसपा को वोट करें, तभी कांग्रेस को मिलेगा सबक'
कैल फायर ने कहा, रविवार तक पूरे राज्य में 7,700 से अधिक दमकलकर्मी 20 जंगली आग पर काबू पाने के लिए मोर्चे पर डटे थे, जिनमें से 12 आग अपेक्षाकृत ज्यादा बड़ी हैं. दमकलकर्मियों ने 23 नई आग पर काबू पाने के लिए भी तेजी से काम किया, जिससे उन पर जल्दी काबू पा लिया गया. अगस्त कॉम्प्लेक्स में लगी आग राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आग है. इस आग ने अब तक मेंडोकिनो, हम्बोल्ट, ट्रिनिटी, तेहमा, ग्लेन, लेक और कोलुसा काउंटियों में 1.03 मिलियन यानि कि 10 लाख एकड़ से अधिक (4,168 वर्ग किमी) जमीन को जला दिया है.
यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में 203 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द
कैल फायर के अनुसार फ्रेस्नो और मेदेरा काउंटियों में क्रीक फायर रविवार सुबह तक 348,085 एकड़ (1,409 वर्ग किमी) तक पहुंच चुकी थी. हालांकि रेड फ्लैग वॉनिर्ंग्स (चेतावनियां) खत्म हो गई हैं. लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम और बेमौसम का गर्म तापमान अगले सप्ताह तक जारी रहेगा. तटीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन आग का खतरा बना हुआ है. कैल फायर ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
Source : IANS