अमेरिका ने फिर कहा भारत में अल्पसंख्यकों पूजा स्थलों पर हमले बढ़े

'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में विभिन्न प्रकार की आस्थाओं के घर हैं, हमने पूजा स्थलों पर लोगों पर हमले बढ़ते देखे हैं.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Antony Blinken

अमेरिका ने फिर दिया भारत के आंतरिक मामलों में दखल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के हनन के बीच भारत में पूजा स्थलों पर लोगों पर 'बढ़ते' हमलों का हवाला देते हुए चिंता प्रकट की. अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बढ़कर भारतीय अधिकारियों पर इन हमलों को 'अनदेखा या समर्थन करने' का आरोप लगाया. उन्होंने न तो किसी अधिकारी का नाम बताया और न ही घटनाओं का कोई विशेष उल्लेख किया. उनकी टिप्पणी दुनियाभर में धर्म की स्वतंत्रता की स्थिति पर विदेश विभाग की 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के विमोचन के समय आई है. रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के दमन के लिए चीन, रोहिंग्याओं के इलाज के लिए म्यांमार और पाकिस्तान द्वारा पारित कठोर ईशनिंदा कानून, जिसमें मौत की सजा का प्रावधान है, के निरंतर उपयोग का जिक्र किया गया है.

भारतीय अधिकारों को भी बगैर नाम लिए घेरा
ब्लिंकन ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में विभिन्न प्रकार की आस्थाओं के घर हैं, हमने पूजा स्थलों पर लोगों पर हमले बढ़ते देखे हैं.' उन्होंने उन्हें निर्दिष्ट नहीं किया, लेकिन 2000-पृष्ठ की रिपोर्ट ने संकेत दिया कि ये हमले ईसाई और मुस्लिम पूजा स्थलों पर किए गए. अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए विदेश विभाग के राजदूत-एट-लार्ज, राशद हुसैन ने उनके नेतृत्व में लाई गई रिपोर्ट के विमोचन में कहा, 'भारत में कुछ अधिकारी लोगों और पूजा स्थलों पर बढ़ते हमलों की अनदेखी या समर्थन कर रहे हैं.' हालांकि विदेश विभाग की रिपोर्ट में भारत को 'विशेष चिंता का देश' के रूप में नामित नहीं किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग अतीत में भी भारत का कड़ा आलोचक रहा है और यहां तक कि नई दिल्ली द्वारा अवरुद्ध किए गए तथ्य-खोज मिशनों पर अधिकारियों को भारत भेजने का भी प्रयास किया गया था.

नई दिल्ली पहले भी दर्ज करा चुका है आपत्ति
ब्लिंकन द्वारा भारत की आलोचना नई दिल्ली को परेशान करेगी, जिसने अतीत में अमेरिकी अधिकारियों की इस तरह की टिप्पणियों और टिप्पणियों पर कड़ा प्रहार किया है. हाल ही में भारत यह कहते हुए आक्रामक हो गया कि उसे संयुक्त राज्य में अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में भी चिंता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 की गर्मियों में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के चरम पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नस्लीय समानता का मुद्दा उठाया था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अप्रैल में यहां सचिव ब्लिंकन, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसे स्पष्ट रूप से कहा था.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जाहिर की चिंता
  • भारत में पूजा स्थलों पर लोगों के हमले बढ़ने की बात कही
  • भारतीय अधिकारियों पर ऐसे मामलों की अनदेखी का आरोप
INDIA America अमेरिका अल्पसंख्यक Antony Blinken एंटोनी ब्लिंकन Minority Status Worship Places पूजा स्थल हमले
Advertisment
Advertisment
Advertisment