अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां आग लगने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक ये आग पेंसिल्वेनिया के डे केयर सेंटर में लगी. हादसा रविवार रात पेंसिल्वेनिया के झील शहर एरी में हुआ.
खबरों के मुताबिक एरी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गाइसेंटोन ने बताया कि आग एरी की 3 मंजिला इमारत में लगी है. वहीं जो बच्चे इस आग की चपेट में आए उनकी उम्र 8 महीने से 7 साल तक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: हांगकांग सरकार ने गंभीरता से कानून पालन की बात दोहराई
गोलीबारी की घटनाओं से दहल चुका है अमेरिका
इससे कुछ दिनों पहले टेक्सास प्रांत के सीमावर्ती कस्बे अल पासो में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में श्वेत हमलावर ने सेमी-ऑटोमेटिक डब्ल्यूएएसआर-10 रायफल से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसके कुछ घंटों बाद ओहियो के डेटन शहर में भी गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बहन समेत नौ लोगों की हत्या कर दी थी.