अमेरिका के पिट्सबर्ग में यहूदी धर्मस्थल पर गोलीबारी हुई. जिसमें चार लोगों को मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी है. घायलों में तीन पुलिसवाले भी शामिल है. घटना अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9 बजे हुई. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
इससे पहले पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट जारी कर कहा है कि विलकिन्स और शेडी इलाके में एक शूटर मौजूद है, कृपया उस इलाके की ओर ना जाएं. घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों को रवाना कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया है. ट्रंप ने लिखा, 'पेंसिलवानिया के पिट्सबर्ग की घटना पर मेरी नजर है. लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां घटनास्थल पर हैं. इस इलाके के लोगों को सतर्क रहना चाहिए, मालूम होता है कि यहां कई लोगों को गोलियां लगी है. आप सभी घरों में अभी रहे.'
और पढ़ें : Rafale Deal : केंद्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी निर्णय लेने की प्रक्रिया की जानकारी
Source : News Nation Bureau