अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस दौरान चीन की हरकत ने वाशिंगटन को हिलाकर रख दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने अमेरिका के सैन्य ठिकाने के पास जमीन खरीद ली है. इसका इस्तेमाल वह जासूसी के लिए करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा से लेकर हवाई तक अमेरिका में ऐसे 19 ठिकाने हैं जो सेना के लिए काफी अहम हैं. इन जगहों से करीब चीन ने जमीन खरीद ली है. यहां से वह जासूसी कर सकता है. इसके साथ ही इन जमीनों के मालिक स्थानीय राजनीति में प्रभावशाली हो सकते हैं. इसे चिंताजनक बताया जा रहा है क्योंकि देश के पास ऐसे कानून नहीं हैं जो चीनियों को अमेरिका में संपत्ति खरीदने से रोक सके.
ये भी पढ़ें: डिजिटल, हेल्थ, मेडिसिन, ब्लू इकोनॉमी समेत भारत-बांग्लादेश के बीच इन समझौतों पर लगी मुहर, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
एफबीआई ने गंभीर खतरा बताया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर खेती की आड़ में चीन ट्रैकिंग तकनीक स्थापित कर सकता है. इसके साथ ठिकानों को देखने के लिए रडार और इन्फराडेड स्कैनिंग का उपयोग कर सकता है. एक अन्य रिपोर्ट क अनुसार, जो 2023 में प्रकाशित हुई थी इसमें कहा गया कि कुछ सालों में चीन ने 100 से अधिक सैन्य ठिकाने में घुसने की कोशिश की है. एफबीआई ने इस गंभीर खतरा बताया है. इस तरह से हैकर्स अमेरिका के अहम बुनियादी ढांचे में अपनी मंजिल बना रही है. ये हमले के लिए सही मौके का इंतजार रहे हैं.
30 हजार से अधिक चीनी जासूसों के घुसने का खतरा
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने अमेरिकी दक्षिणी सीमा पर 30 हजार से अधिक चीनी जासूसों के घुसने का खतरा बताया है. यूएसडीए की कृषि सेवा एजेंसी के आंकड़ो के तहत, 31 दिसंबर 2022 तक चीनी निवशकों के पास 349442 एकड़ जमीन मौजूद थी. यहां पर जब ड्रोन का उपयोग किया गया तो पता चला कि चीन के पर्यटक सैन्य ठिकानों के पास तस्वीरें खिंच रहे हैं. अमेरिका के लिए चीन चुनौती बन गया है। चीन वाशिंगटन और अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जासूस को बढ़ावा दे रहा है. ताकि समय आने पर अमेरिका को तगड़ा जवाब दिया जा सके.
Source : News Nation Bureau