अमेरिका ने खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की छात्र ईकाई अल मुहम्मदिया स्टूडेंट्स को भी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने इस संगठन के दो नेताओं ने मुहम्मद सरवर और शाहिद महमूद को भी प्रतिबंधित कर दिया है। आतंकी संगठन के इन दोनों नेताओं को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी भी घोषित कर दिया है।
लश्कर के छात्र संगठन को प्रतिबंधित करने की वजह संगठन का बार-बार नाम बदलना रहा है। अल मुहम्मदिया स्टूडेंटस संगठन की स्थापना साल 2009 में की गई थी जो लश्कर-ए-तैयबा की सहयोगी संगठन की भूमिका निभा रहा था।
लश्कर का मुख्य काम इस संगठन में युवाओं को भर्ती करना और उन्हें आतंकी बनाना था।
Source : News Nation Bureau