अमेरिका का वाइट हाउस (White House) इन दिनों गहरे संकट से जूझ रहा है. अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी ठिकाने पर बुरा असर डाल रहा है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि वाइट हाउस के कर्मचारियों को समय पर सेलरी नहीं मिल पा रही है.
सेलरी न मिलने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास वाइट हाउस किचन के एक शेफ (कुक) छुट्टी पर चले गए हैं. नतीजन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी आवास का किचन ठप पड़ गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को जबरदस्ती 'ये वाला' इंजेक्शन लगवाना चाहते हैं CM अरविंद केजरीवाल? कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका
किचन ठप पड़ने की वजह से वाइट हाउस में आने वाले मेहमानों को पिज्जा और बर्गर खिलाया जा रहा है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद से अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये मांगे थे.
राष्ट्रपति की इस मांग को डेमोक्रेट सांसदों ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद अमेरिका में शटडाउन की घोषणा कर दी गई. अमेरिका के इतिहास में मौजूदा शटडाउन सबसे लंबा हो गया है. यह लगातार 22वें दिन भी जारी रहा. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान 21 दिन का शटडाउन रहा था.
Source : News Nation Bureau