अमेरिका: ओरलैंडो में शूटिंग, कम से कम छह लोगों की मौत

एक साल पहले फ्लोरिडा के इस एरिया के गे नाइटक्लब में भीड़ के बीच शूटिंग की वजह से 49 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। पिछले ही हफ्ते उस घटना की बरसी थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अमेरिका: ओरलैंडो में शूटिंग, कम से कम छह लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में शूटिंग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

ओरलैंडो के फ्लोरिडा शहर में एक इंडस्ट्रियल पार्क में सोमवार को एक व्यक्ति की सनक ने कम से कम छह लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी समय के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे एक व्यक्ति ने अचानक गोलीबारी में शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक इस घटना को 45 साल के एक शख्स ने अंजाम दिया जिसे इसी साल अप्रैल में यहां एक फर्म ने नौकरी से हटा दिया गया था। प्रशासन ने इसके आतंकी घटना होने से इंकार किया है।

ऑरेंड काउंटी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां के एक अधिकारी जेरी डेमिंग्स के मुताबिक, शूटर एक बंदूक और चाकू के साथ था। उसे यहां एक फर्म से नौकरी से निकाला गया था। पुलिस ने हालांकि शूटर का नाम अभी जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: आईएसआईएस ने ली लंदन हमले की ज़िम्मेदारी, अब तक 12 गिरफ्तार

गौरतलब है कि एक साल पहले फ्लोरिडा के इस एरिया के गे नाइटक्लब में भीड़ के बीच शूटिंग की वजह से 49 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। पिछले ही हफ्ते उस घटना की बरसी थी।

यह भी पढ़ें: सउदी, मिश्र समेत चार देशों ने कतर से तोड़े रिश्ते, एतिहाद और एमिरेट्स ने बंद की उड़ान सेवाएं

Source : News Nation Bureau

America Florida Mass Shooting Orlando
Advertisment
Advertisment
Advertisment