Advertisment

अमेरिका जल्द ही जारी करेगा 30 हजार से ज्यादा वर्किंग VISA, इन्हें मिल सकता है मौका

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अमेरिका में अस्थायी कार्यों के लिए 30 हजार से अधिक विदेशी कामगारों को वीजा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अमेरिका जल्द ही जारी करेगा 30 हजार से ज्यादा वर्किंग VISA, इन्हें मिल सकता है मौका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अमेरिका में अस्थायी कार्यों के लिए 30 हजार से अधिक विदेशी कामगारों को वीजा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है. इस योजना पर सितंबर के अंत से कार्य शुरू है. हालांकि, इस वक्त योजना का विवरण मसौदा नियम में है. इस योजना से मत्स्य पालन, लकड़ी से जुड़े कार्य कराने वाली कंपनियों, होटलों को फायदा होगा. ये सभी काम अस्थायी प्रकृति के हैं.

यह भी पढ़ें ः Bihar : मुजफ्फरपुर में ड्राइवर ने मतदान की इच्छा जताई तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उठाए ये गैर कानूनी कदम

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि एच-2बी वीजा (H-2B Visa) केवल उन विदेशी कामगारों को जारी किए जाएंगे, जिनके पास पिछले तीन वित्तीय वर्ष में वीजा रहा होगा. कई वीजा धारकों को उनके नियोक्ता हर साल काम पर वापस ले आते थे. संघीय पंजी में अस्थायी नियम के प्रकाशन के बाद अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा कामगार की ओर से नियोक्ता से आवेदन लेना शुरू करेगा.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान : पॉपकॉर्न बेचने वाले ने बनाया हवाई जहाज तो प्रशासन ने ऐसे 'कुतरे पर'

बताया जा रहा है कि आठ मई 2019 को इस संबंध में नियम प्रकाशित होने की संभावना है. मजबूत अर्थव्यवस्था में नियोक्ताओं के लिए श्रमिकों की तलाश करना कठिन होता जा रहा है और हरेक वित्तीय वर्ष में 66,000 सीजनल या मौसमी वीजा की संख्या तय की गई है.

HIGHLIGHTS

  • आठ मई को नियम प्रकाशित होने की संभावना
  • हरेक वित्तीय वर्ष में 66,000 वीजा की संख्या तय की गई
  • योजना का विवरण मसौदा नियम में है

Source : News Nation Bureau

America Donald Trump US American Visa Donald Trump Administration H-2B Visa seasonal workers need in us washingaton
Advertisment
Advertisment
Advertisment