अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने ब्रिटेन पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमा रहे चीन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि लंदन स्थित एचएसबीसी बैंक के जरिए वह ब्रिटेन पर अपनी परियोजनाओं के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है और उसकी चाल को देखते हुए सतर्क होने की आवश्यकता है. पोम्पियो ने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के बैंक 'द हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एचएसबीसी)' को कथित तौर पर दंडित करने की धमकी दी है. उसने कहा है कि अगर ब्रिटेन (Britain) हुवेई को उसका 5जी नेटवर्क बनाने की अनुमति नहीं देगा, तो वह भी ब्रिटेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण का अपना वादा तोड़ देगा. उन्होंने कहा कि शेनझेन स्थित हुवेई चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी के निगरानी तंत्र का हिस्सा है.
यह भी पढ़ेंः चीन ने लद्दाख में भारतीय इलाके पर किया कब्जा...पीएम मोदी रहे खामोश, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला
अमेरिका अपने साझेदारों के साथ खड़ा
पोम्पियो ने कहा, 'चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के धौंस जमाने के तरीकों के खिलाफ अमेरिका अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ खड़ा है. उसके द्वारा एचएसबीसी को धमकाने को एक चेतावनी की तरह लेना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'बैंक के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सीईओ पीटर वांग चाइनीज पीपल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के सदस्य हैं. पिछले ही हफ्ते उन्होंने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें हांगकांग की स्वायत्तता को खत्म करने के विनाशकारी फैसले का समर्थन किया गया है.' पोम्पियो ने कहा कि निष्ठा के इस प्रदर्शन से बैंक को बीजिंग में कुछ सम्मान हासिल हुआ. चीन अपने यहां बैंक का इस्तेमाल लंदन के खिलाफ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारतीय लड़ाकू विमानों ने कराची पर भरी उड़ान... टि्वटर पर जागते गुजरी लोगों की रात
देश चीन पर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने से बचें
उन्होंने कहा कि बीजिंग का आक्रामक व्यवहार दिखाता है कि देशों को क्यों चीन पर आर्थिक रूप से अत्यधिक निर्भर होने से बचना चाहिए और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाव से अपने यहां के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को बचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के चीन की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने के इरादे का दबाव हाल में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क तथा अन्य मुक्त देशों को झेलना पड़ा है. विदेश मंत्री ने कहा, 'अमेरिका सुरक्षित एवं भरोसेमंद परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण से लेकर नागरिकों की निजता को सुरक्षित रखने वाली विश्वासयोग्य 5जी सेवा के विकास तक ब्रिटेन में किसी भी जरूरत में मदद करने के लिए तैयार है. मुक्त देश सच्ची मित्रता में विश्वास रखते हैं और साझा समृद्धि की आकांक्षा रखते हैं.'
HIGHLIGHTS
- ब्रिटेन पर दबाव डाल रहे चीन को पॉम्पियो ने लताड़ा.
- चीन के खिलाफ अमेरिकी धड़ेबंदी और तेज.
- हुवेई कम्युनिस्ट पार्टी के निगरानी तंत्र का हिस्सा.