हेल्प.. हेल्प.. हमारी मदद करो! फ्लाइट जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर थी. एक 16 साल की नाबालिग लड़की बार-बार चीख-चीखकर फ्लाइट अटेंडेंट से मदद की गुहार लगा रही थी, मगर किसी ने कोई मदद नहीं की. दरअसल ये पूरा मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है, जहां एथेंस के लिए उड़ान भर चुकी डेल्टा एयर लाइन्स की फ्लाइट आसमान में थी. ये सफर नौ घंटे का होना था, लिहाजा हर कोई अपने-अपने में मसरूफ था. तभी केबिन के एक छोर से एक कम उम्र बच्ची के चीखने की आवाज आती है... हेल्प.. हेल्प.. कोई हमारी मदद करो, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी...
दरअसल हवा में उड़ती फ्लाइट में अभद्र और अश्लीलता की तस्वीरें कोई नई नहीं है. पहले भी कई बार ऐसी तमाम तस्वीरें वायरल होती रही हैं. मगर अमेरिका में न्यूयॉर्क से एथेंस जाती फ्लाइट में जो हादसा पेश आया, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. दरअसल एक 16 साल की नाबालिग लड़की और उसकी मां इस फ्लाइट से सफर कर रहे थे. उनकी बगल वाली सीट पर एक अधेड़ उम्र का शख्स भी बैठा था. वो बीते कई घंटों से लगातार ड्रिंक कर रहा था. महिला के देखते-देखते उसने अभी तक 10 वोदका ड्रिंक और एक ग्लास वाइन पी चुका था. वो अब बिल्कुल नशे में धुत था, बावजूद इसके फ्लाइट अटेंडेंट उसे शराब परोसे जा रहे थे.
करता रहा गंदे इशारे...
अचानक शराब के नशे में वो शख्स उल्टी-सीधी हरकत करने लगा. पहले उसने अपने पास वाली सीट पर बैठी 16 साल की नाबालिग लड़की को गंदे इशारे किए, फिर उसे जानबूझ कर गलत-गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा. जब बच्ची की मां ने उस शख्स की ये हरकत देखी, तो उसे टोक दिया और कायदे से बैठ कर सफर करने की बात कह डाली. मगर इससे वो शख्स सुधरा नहीं, बल्कि उल्टा उसकी मां पर आक्रामक होकर बदतमीजी करने लगा.
बात बिगड़ते देख, पीड़ित महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने फौरन फ्लाइट अटेंडेंट को उस शख्स के गलत व्यवहार की इत्तला की, मगर फ्लाइट अटेंडेंट ने उनकी बात को पूरी तरह अनसुना कर दिया और उनकी किसी भी तरह से कोई सहायता नहीं की. कई बार मदद की गुहार लगाने के बावजूद भी फ्लाइट का स्टाफ खुद को मदद करने पाने में असक्षम बता रहा था. लिहाजा जैसे-तैसे मां-बेटी ने वो सफर पूरा किया, जिसके बाद अब पीड़िता अपने बेटे को लेकर कोर्ट में पहुंची है, जहां उसने उस शख्स के गलत सलूक, और फ्लाइट अटेंडेंट के बरताव के बारे में सबकुछ बताया. फिलहाल मामले में जांच जारी है...
Source : News Nation Bureau