हैदराबाद की रहने वाली भारतीय छात्रा जाह्नी कंडुला की हत्या करने वाले अमेरिकी पुलिस अधिकारी को किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी द्वारा बरी किए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सिएटल स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार, जाह्नवी कंडुला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को लेकर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूशन अर्टॉनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, हम जाह्नवी के परिवार वालों के साथ लगातार संपर्क में हैं. जाह्नवी और उसके परिवार वालों को न्याय मिले, इसे सुनिश्चित करने को लेकर हर संभव मदद मुहैया कराने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें: ये हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, दंगा भड़काने के बाद से था फरार
रोड दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई
अमेरिका के सिएटल शहर में बीते साल जनवरी में जाह्नवी कंडुला की रोड दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. जाह्नवी को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, ये गाड़ी सिएटल पुलिस की थी. इसे एक पुलिस अधिकारी चला रहा था. किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अर्टार्नी लीसा मैनियन ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट कहा कि पर्याप्त सबूतों के आभाव में पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला नहीं चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से होंगे लागू, हिट-एंड-रन मामले में सरकार का बड़ा फैसला
भारत सरकार ने दिया सख्त रिएक्शन
सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा, जाह्नवी कंडुला की मौत को लेकर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूशन अटॉर्नी की ओर से जारी रिपोर्ट पर दूतावास कंडुला के परिवार वालों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है. जाह्नवी और उनके परिवार वालों को न्याय मिले, इसके लिए हरसंभव मदद दी जाएगी. मामले के उचित हल को लेकर हमने सिएटल पुलिस के साथ स्थानीय अधिकारियों के सामने भी इस मामले को जोर देकर उठाया है. इस मामले को लेकर रिव्यू के लिए सिएटल सिटी अर्टार्नी के कार्यालय में भेजा गया है. हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले की प्रोग्रेस पर हमारी पूरी नजर बनी हुई है."
आपको बता दें कि जाह्नवी आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी. वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से इंफॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी. वह 2021 में एक स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका में आई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी की मां एक सिंगल मदर हैं. वे एक टीचर हैं. उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका में पढ़ाने के लिए कर्ज लिया था.
Source : News Nation Bureau