Advertisment

अमेरिका का चीन को बड़ा झटका, Huawei और ZTE सुरक्षा के लिए खतरा घोषित

अमेरिका के दूरसंचार नियामक फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन यानि FCC ने चीन की हुवै (Huawei Technologies) और ZTE Corp को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा घोषित कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
huawei

अमेरिका का चीन को बड़ा झटका, Huawei और ZTE सुरक्षा के लिए खतरा घोषित( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत द्वारा चीन के 59 एप पर रोक लगाने के बाद 24 घंट में ही अमेरिका ने चीना कंपनियों को बड़ा झटका दिया है. अमेरिका के दूरसंचार नियामक फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन यानि FCC ने चीन की हुवै (Huawei Technologies) और ZTE Corp को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा घोषित कर दिया है. ट्रंप सरकार के फैसले के बाद अब अमेरिकी कंपनियां इन चीन की कंपनियों से उपकरण की खरीद के लिए 830 करोड़ डॉलर के सरकारी फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी.

यह भी पढ़ेंः किस प्रधानमंत्री का पीएम मोदी ने किया जिक्र, जिस पर लगा 13 हजार का जुर्माना

एफसीसी ने बताया सुरक्षा को खतरा
एफसीसी के चेयरमैन ने एक बयान जारी कर कहा कि चीन की कंम्युनिस्ट पार्टी अमेरिका के अतिसंवेदनशील नेटवर्क का इस्तेमाल कर अहम कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को जोखिम में डाल सकती है. चीन को इस तरह की छूट नहीं दी जा सकती है. एफसीसी का कहना है कि अमेरिका के नेटवर्क में ऐसे उपकरण लगें हैं जो भरोसे के काबिल नहीं हैं, और सरकार को इन्हें बदलना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जो रूट का नहीं खेलना तय

मई 2019 में बनाया था कानून
अमेरिका ने मई 2019 में राष्ट्रीय आपदा से जुड़े एक कानून को जारी किया था, जिसके मुताबिक ऐसी सभी अमेरिकी कंपनियों पर रोक लगाई जाएगी जो नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा घोषित की जा चुकी कंपनियों के टेलीकॉम उपकरणों का इस्तेमाल करेंगी. ट्रंप सरकार पिछले साल ही Huawei को ब्लैकलिस्ट कर चुकी है. मई 2019 में FCC ने चीन की एक और सरकारी कंपनी को अमेरिकी में कारोबार पर रोक लगाई थी.

Source : News Nation Bureau

America china Huawei ZTE FCC china app ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment