Advertisment

अमेरिका की यह रणनीति भारत के बिना सफल नहीं हो सकती: शीर्ष अमेरिकी राजनयिक

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमेरिका को स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी रणनीति की सफलता के लिए भारत के साथ की आवश्यकता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
PM Modi- Donald Trump

'शक्तिशाली अमेरिका की यह रणनीति भारत के बिना सफल नहीं हो सकती'( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमेरिका को स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी रणनीति की सफलता के लिए भारत के साथ की आवश्यकता है. भारत अमेरिकी नेतृत्व के तीसरे शिखर सम्मेलन में 'यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक फोरम’ पर उप विदेश मंत्री स्टीफन बेगुन ने कहा कि नई हिंद-प्रशांत रणनीति, आधुनिक दुनिया की वास्तविकताओं को दर्शाती है, लोकतंत्रों, मुक्त बाजारों और उन मूल्यों पर केन्द्रित है जो भारत और उसके लोग अमेरिका तथा उसके लोगों के साथ साझा करते हैं.

यह भी पढ़ें: चीन-पाक सीमा पर और बढ़ेगी ताकत, 2580 करोड़ में सरकार खरीदेगी पिनाका रॉकेट लांचर

इस सम्मेलन का आयोजन 'यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनर्शिप फोरम’ ने किया था. बेगुन ने कहा, 'इसे सफल बनाने के लिए हमें क्षेत्र में सभी पैमानों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. इसमें अर्थशास्त्र , सुरक्षा सहयोग शामिल है और यह भारत को रणनीति के केन्द्र में रखे बिना यह संभव नहीं है.' उन्होंने कहा, ' इसलिए, मुझे लगता है कि अमेरिका की रणनीति, भारत के साथ चले बिना सफल नहीं हो सकती.'

यह भी पढ़ें: कायर पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, 7 महीने में हर दिन 13 बार तोड़ा सीजफायर

उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार उदारीकरण के कुछ आयामों सहित एक व्यापक आर्थिक संबंध की तलाश में हैं. वे सुरक्षा क्षेत्र में भी मिलकर काम कर रहे हैं. बेगुन ने कहा, 'इसलिए, कई मायनों में, कई आयामों में, अमेरिका-भारत संबंध इसके लिए योगदान दे रहे हैं. आप इसे भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच व्यक्तिगत बातचीत में भी देख सकते हैं.'

INDIA America अमेरिका भारत
Advertisment
Advertisment