बीते साल फरवरी में शुरू किए गए रूस के विशेष सैन्य अभियान (Russia Ukraine War) के बाद यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) चार दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत (India) आ रही हैं. रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद किसी यूक्रेनी मंत्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने एमिन की यात्रा पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह 9 से 12 अप्रैल तक भारत प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान एमिन द्विपक्षीय संबंधों समेत यूक्रेन की हालिया स्थिति और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी. सूत्रों का कहना है कि एमिन झापरोवा अपनी भारत यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कीव यात्रा का निमंत्रण भी देंगी. गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर मोदी सरकार ने तटस्थ रवैया अपनाते हुए बातचीत के जरिये समाधान की पैरवी की है. इसके साथ ही भारत यूक्रेन (Ukraine) को मानवीय मदद भी मुहैया कराता आ रहा है. हालांकि अमेरिका नीत पश्चिमी देशों के तमाम प्रतिबंधों के बाद भारत रूस (Russia) से कच्चे तेल का एक बड़ा ग्राहक बनकर उभरा है. यही नहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी जुलाई में भारत प्रवास पर आ सकते हैं.
इन लोगों से एमिन झापरोवा करेंगी मुलाकात
अपनी भारत यात्रा के दौरान एमिन झापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी. इसमें दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झापरोवा भारत से यूक्रेन के समर्थन समेत और अधिक मानवीय सहायता हासिल करने की कोशिश करेंगी. संजय वर्मा से बातचीत के अलावा एमिन विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री से भी मुलाकात करेंगी. यूक्रेन की मंत्री भारत के दो प्रमुख थिंक टैंक के साथ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि पिछले साल 4 अक्टूबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की थी.
यह भी पढ़ेंः G20 Meeting: मोदी सरकार का पाकिस्तान-चीन को जोरदार झटका, श्रीनगर में ही होगी बैठक
एमिन जी20 बैठक में वोलदोमीर जेलेंस्की को निमंत्रण पर भी रखेगी बात
भारत के विदेश मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले साल फरवरी में रूस द्वारा अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से यूक्रेन की ओर से यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी. बयान में आगे कहा गया है कि भारत यूक्रेन के साथ मधुर-मैत्रीपूर्ण संबंधों समेत और बहुमुखी सहयोग की अपेक्षा करता है. राजनयिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है. सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान एमिन झापरोवा पीएम मोदी को यूक्रेन यात्रा के लिए भी आमंत्रित कर सकती है. साथ ही उम्मीद करती हैं कि सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी मोदी सरकार निमंत्रित करे.
HIGHLIGHTS
- यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा रविवार को पहुंच रही भारत
- चार दिवसीय भारत प्रवास के दौरान एमिन करेंगी महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा
- पीएम नरेंद्र मोदी को एमिन झापरोवा कीव यात्रा का भी दे सकती हैं निमंत्रण