Advertisment

तनाव के बीच अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर फिर उड़ाया निगरानी विमान

अमेरिका (America) ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर एक बार फिर एक निगरानी विमान उड़ाया है. एक एविएशन ट्रैकर (Aviation Tracker) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
तनाव के बीच अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर फिर उड़ाया निगरानी विमान

तनाव के बीच अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ाया निगरानी विमान( Photo Credit : IANS)

अमेरिका (America) ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर एक बार फिर एक निगरानी विमान उड़ाया है. एक एविएशन ट्रैकर (Aviation Tracker) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ज्ञात हो कि प्योंगयांग (Pyong Yong) ने 'नए रणनीतिक हथियार' को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद से दोनों देशों में तनाव है. एयरक्राफ्ट स्पोट्स ने ऑपरेशन के समय की जानकारी दिए बिना ट्वीट किया कि अमेरिकी हवाई सेना के आरसी-135 डब्ल्यू रिवेट ज्वॉइंट ने दक्षिणी कोरिया में करीब 31,000 फिट की ऊंचाई पर ऑपरेशन चलाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : माथापच्ची के बाद आखिरकार उद्धव ठाकरे ने कर दिया विभागों का बंटवारा, जानें किसे कौन मंत्रालय मिला

समाचार एजेंसी योनहप ने ट्रैकर के बयान के हवाले से बताया कि ईपी-3ई और आरसी-135 एस एयरक्राफ्ट जैसे निगरानी विमानों के साथ ऐसे विमान को पिछले कई दिनों से लगातार प्रायद्वीप के ऊपर से इस तरह के ऑपरेशन का संचालन करते हुए देखा जा रहा है, को भी ऑपरेशन के अंर्तगत देखा गया है.

यह भी पढ़ें : गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका, चार बड़े नेताओं ने CAA पर पार्टी के रुख से नाराज होकर दिया इस्तीफा

Advertisment

उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बयान कि प्योंगयांग अब परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों पर खुद पर स्वयं लगाए गए प्रतिबंध को लेकर बाध्य महसूस नहीं करता है और वह जल्द ही दुनिया के सामने एक नया रणनीतिक हथियार पेश करेगा, इसके बाद ही सर्विलांस विमानों को देखा जा रहा है.

Source : IANS

Pyong Yong Aircrafts Aviation Tracker America Korea
Advertisment
Advertisment