Advertisment

Ukraine से युद्ध के बीच भारत आ रहे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भारत दौरे से पहले रूस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Sergei Lavrov

सामरिक-आर्थिक साझेदारी पर होनी है बातचीत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले के महीने भर बाद रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) इस हफ्ते भारत के आधिकारिक दौरे पर आ सकते हैं. यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हमले शुरू होने के बाद किसी शीर्ष रूसी मंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के थोपे गए प्रतिबंधों के बीच रूसी विदेश मंत्री की भारत यात्रा सामरिक-आर्थिक साझेदारी पर केंद्रित रहेगी. खासकर इस दौरे के दौरान सामरिक हितों, रूस से कच्चे तेल की खरीद, मुद्रा के भुगतान समेत रूसी बैंकों पर लगाए गए प्रतिबंधों पर चर्चा हो सकती है. 

रूस ने दिया है रियायती दरों पर कच्चे तेल की खरीद का ऑफर
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बीते सप्ताह संसद को बताया था भारत कच्चे तेल की खरीद को लेकर रूस की ओर से दी गई छूट पर गंभीरता से विचार कर रहा है. इसके साथ ही इस सौदे को लेकर एक वित्त मंत्रालय की अगुवाई में एक मंत्रिमंडलीय समूह का गठन किया गया है, जो कच्चे तेल की खरीद पर भुगतान समेत भारत के आयातकों-निर्यातकों के रूस से व्यापार के मामलों की समीक्षा करेगा. खासकर जब यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर तमाम तरह के आर्थिक प्रतिबंध थोपे गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः हिजाब विवाद के बाद कर्नाटक मंदिर परिसरों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध

मुद्रा भुगतान समेत इन मुद्दों पर चर्चा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के भारत दौरे से पहले रूस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रूस के केंद्रीय बैंक या बैंक ऑफ रशिया के प्रतिनिधि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का उद्देश्य रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के बीच भुगतान प्रक्रिया से जुड़े तंत्र को बनाना होगा. इसके अलावा सर्गेई लावरोव के दौरे पर मोदी सरकार रूस से मिलने वाले एस-400 मिसाइल सिस्टम और उससे जुड़े पुर्जों समेत एके-203 राइफल की आपूर्ति पर भी चर्चा करेगी. प्रतिबंधों की वजह से इसमें भी तकनीकी विलंब हो सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत के तटस्थ रुख से रूस के लिए खुला है व्यापार का दरवाजा
  • भारत संग आर्थिक-सामरिक हितों पर चर्चा करेंगे सर्गेई लावरोव
  • कच्चे तेल की खरीद समेत ए-400, एके-203 पर रहेगा फोकस
INDIA russia ukraine यूक्रेन भारत America Vladimir Putin पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका एस-400 की सप्लाई मोदी सरकार व्लादिमीर पुतिन S-400 मिसाइल सिस्टम रूस India visit सर्गेई लावरोव Sanctions एके-203 Sergei Lavrov SK-203
Advertisment
Advertisment