मैनचेस्टर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई है। सुरक्षा अधिकारियों ने एहतियातन एयरपोर्ट को ख़ाली करा दिया है।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अधिकारियों को ख़बर मिली की टर्मिनल 2 पर एक लावारिस बैग पड़ा है। लावारिस बैग की ख़बर सुनते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने आनन फानन में बम निरोधक दस्ता को इसकी ख़बर दे दी।
वहीं दूसरी तरफ एहतियातन एयरपोर्ट को ख़ाली करा लिया गया जिससे किसी असमान्य स्थिती में हालात नियंत्रण में रखा जा सके।
मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। शुक्रवार को स्थानीय समय के मुताबिक 2.45 बजे पुलिस को टर्मिनल 2 पर संदिग्ध बैग पाए जाने की सूचना दी गई।
ग्रेटर मैनचेस्टर के प्रवक्ता के मुताबिक बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। टर्मिनल 2 पर आने वाले सभी विमानों को टर्मिनल 1 पर भेजा जा रहा है।
बता दें कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 59 अन्य लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बम को डेटोनेट करते समय वह खुद भी चपेट में आ गया था।
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मार गिराए 6 आतंकी
Source : News Nation Bureau