अश्वेत महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर 'भड़कीं' एंजेला मार्केल, कही ये बात

मर्केल से गर्मियों के सालाना संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या वे अभी भी ट्रम्प की इस टिप्पणी में ट्रम्प के साथ साझा मूल्यों का आधार देखती हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
अश्वेत महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर 'भड़कीं' एंजेला मार्केल, कही ये बात

एंजेला मर्केल और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अश्वेत डेमोक्रेट महिला सांसदों पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि वे उस धारा के विपरीत जा रहे हैं जिसे वह अमेरिका की त़ाक़त समझतीं हैं. मर्केल से गर्मियों के सालाना संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या वे अभी भी ट्रम्प की इस टिप्पणी में ट्रम्प के साथ साझा मूल्यों का आधार देखती हैं.

ट्रम्प ने अपनी टिप्पणी में इन महिला कांग्रेस सांसदों से कहा था कि अगर उन्हें अमेरिका नापसंद है तो उन्हें अपने देश वापस लौट जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:3 दिन और 5 कत्ल से दहला बागपत, बदमाशों के आगे पस्त हुई पुलिस, जानें पूरी कहानी

मर्केल ने कहा कि विभिन्न नागरिकता वाले लोगों ने अमेरिकी लोगों की त़ाक़त बढ़ाने में योगदान दिया है और इन लोगों ने भी. उन्होंने आगे कहा कि यह टिप्पणी उस ठोस छाप के बहुत अधिक विपरीत है जो उन पर अंकित है.

उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी की शक्ति की विरोधाभासी बात है.

Donald Trump Angela Merkel Black Women
Advertisment
Advertisment
Advertisment