Advertisment

विजय माल्या पर एक और मुसीबत, 17 बेडरूम वाली इस प्रॉपर्टी की नीलाम करना चाहता है बैंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांसीसी द्वीप पर स्थित यह हवेली काफी समय से खाली है. एक बड़े बैंक ने कोर्ट में याचिका दायर करके फ्रांसीसी द्वीप इले सैंट मारगुएराइट पर 1.3-हेक्टेयर की इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने की इजाजत मांगी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vijay Mallya

विजय माल्या (Vijay Mallya)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की 17 लग्ज़री बेडरूम समेत नाइटक्लब वाली एक प्रॉपर्टी नीलाम हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांसीसी द्वीप पर स्थित यह हवेली काफी समय से खाली है. वहीं अब एक बड़े बैंक ने कोर्ट में याचिका दायर करके फ्रांसीसी द्वीप इले सैंट मारगुएराइट पर 1.3-हेक्टेयर की इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने की इजाजत मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी में नाइटक्लब, हेलीपैड और एक सिनेमा हॉल भी है. साथ ही इस हवेली में 17 शानदार बेडरूम भी है.

यह भी पढ़ें: अमेजन पर दिए 'एहसान' वाले बयान पर पीयूष गोयल ने दी सफाई, कानून के भीतर निवेश का स्वागत

PMLA कोर्ट ने संपत्ति बेचकर कर्ज वसूली की इजाजत दी
बता दें कि मुंबई स्थित स्पेशल पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act-PMLA) कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक और कई अन्य बैंकों को विजय माल्या की जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली की इजाजत दे दी है. हालांकि, स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने इस फैसले पर 18 जनवरी तक स्टे लगाया है, ताकि माल्या इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर सके. इस बीच लंदन की अदालत भी इसी माह माल्या को दीवालिया और भारत प्रत्यर्पण पर अपना फैसला सुना सकती है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर की वजह से तीन दशक के निचले स्तर तक लुढ़क गई चीन की GDP

विजय माल्या के वकीलों ने स्पेशल पीएमएलए अदालत में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि यह केवल डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल ही तय कर सकता है. स्पेशल कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा था कि उसे इस वसूली में कोई आपत्ति नहीं है. इस बीच लंदन में दीवालिया घोषित होने और प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की कोर्ट ने माल्या पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. लंदन की अदालत भी जनवरी 2020 में विजय माल्या पर फैसला सुना सकती है. एसबीआई के नेतृत्व में सरकारी बैंकों के समूह ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय से भगोड़ा विजय माल्या को करीब 1.145 अरब पाउंड का कर्ज ना चुकाने के आरोप में दिवालिया घोषित करने का आदेश देने की दोबारा अपील की थी.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: इन कंपनियों को बजट में मिल सकती है बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

लंदन में छिपा बैठा है माल्या
देश छोड़ भाग गए शराब कारोबारी विजय माल्या पर ब्रिटेन में बैंकों के 9000 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने का मामला भी चल रहा है. बैंकों की देनदारी के अलावा माल्या पर जालसाजी और मनी लॉन्ड्र‍िंग का आरोप भी है. भारत के बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया था. विजय माल्या को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाईं. लंदन में उच्च न्यायालय की दिवाला शाखा में न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने माल्या के मामले की सुनवाई की.

Source : News Nation Bureau

PMLA Court vijay mallya Vijay Mallya France Vijay Mallya Mansion
Advertisment
Advertisment
Advertisment