Advertisment

चीन की एक और चाल हुई बेनकाब, भारतीयों की आवाजों को रिकॉर्ड करके बेच रहा

अमेरिका की डाटा रिसर्च कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि ओसियन स्पीच नाम का ऐप जो भारत में चीनी कनेक्शन के साथ काम कर रहा है वो भारतीयों का वॉइस डाटा चीन को बेच रहा है

author-image
Mohit Saxena
New Update
china flag

china flag( Photo Credit : ani)

Advertisment

जी हां सुन के आप थोड़ा हैरान जरूर हो रहे होंगे लेकिन ये सच है कि अमेरिका की डाटा रिसर्च कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि ओसियन स्पीच नाम का ऐप जो भारत में चीनी कनेक्शन के साथ काम कर रहा है वो भारतीयों का वॉइस डाटा चीन को बेच रहा है. अमेरिका की न्यू काइट डाटा लैब ने जिसने शोध कर दावा किया कि स्पीच ओसियन कंपनी जो  भारत में अपना एप चलाती है. वॉइस कलेक्शन करके चीन की सुरक्षा एजेंसियों को सौप रही है. यही नहीं चीन की पीएलए के साथ इस कंपनी के नजदीकी संबंध भी बताए जा रहे हैं.

आखिर वॉइस डाटा कलेक्शन क्यों होता है और इससे चीन अपने नापाक मंसूबों को कैसे अंजाम दे सकता है इसको समझने के लिए न्यूज़ नेशन ने साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे का रुख किया. चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वॉइस डाटा का उपयोग करके भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है. 

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिए चीन के मंसूबे क्या-क्या है. डिफेंस एक्सपर्ट ब्रिगेडियर शरदेंदु से जानिए कैसे होता है वॉइस कमांड से जासूसी का खेल. चीन की इस हरकत पर भारतीय एजेंसियों  की नजरें हैं. इस तरह के एप पर भारत में बैन लगना भी जरूरी है ऐसा साइबर एक्सपर्ट भी मानते हैं.

HIGHLIGHTS

  • वॉइस डाटा चोरी का चीनी कनेक्शन, अमेरिकी थिंक टैंक का खुलासा
  • एप के जरिए रिकॉर्ड किया जाता है वॉइस डाटा

Source : Sayyed Aamir Husain

china India China Dispute India China Indo-China border tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment