अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हो रहा प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हो रहा प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रंप के चुनाव जीतने के खिलाफ ओरेगन और पोर्टलैंड में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने आसूं गैस का इस्तेमाल किया।

पोर्टलैंड पुलिस ने शुक्रवार की रात ट्वीट करके कहा,  'प्रदर्शनकारियों के अधिकारियों को निशाना बनाए जाने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रैफिक व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी।'

अधिकारियों के मुताबिक शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों की जगह अब हिंसक लोगों ने उनकी जगह ले ली है। देश के अन्य हिस्सों में और कॉलेज परिसरों में भी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं पर अब ये प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस भी इनपर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि 8 नवंबर को अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही लोग डोनाल्ड ट्रंप की भारी जीत के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन से भड़के डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल साइट ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि सिर्फ पेशेवर प्रदर्शनकारी ही उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Protest Against Trump United States Presidential Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment