प्रतिष्ठित एप्पल पार्क की कीमत 4 अरब से ज्यादा : रिपोर्ट

क्यूपर्टिनो में प्रतिष्ठित एप्पल पार्क का मूल्यांकन 3.6 अरब के बराबर है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
प्रतिष्ठित एप्पल पार्क की कीमत 4 अरब से ज्यादा : रिपोर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

क्यूपर्टिनो में प्रतिष्ठित एप्पल पार्क का मूल्यांकन 3.6 अरब के बराबर है. संता क्लारा कंट्री ने यह जानकारी दी. सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कितने में इसे बेचा जा सकता है. इस बात का मूल्यांकन इसके बाजार मूल्य के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाता है, लेकिन यह इमारत के विस्तृत मूल्यांकन पर आधारित है, जो 2017 में बताया गया था.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 2 की मौत; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

इसमें कंप्यूटर, फर्निचर और ग्राउंड रखरखाव के उपकर्णो को शामिल करने के बाद इसकी कीमत 4.17 अरब तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिग्गज पार्क के 28 लाख वर्ग फुट आकार के स्थान के अलावा भी इसमें इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता का सामान, प्रयोग में आए हुए बेहतरीन कांच और जटिल डिजाइन इसे सिलिकॉन वैली में सबसे अलग दर्शाता है.

यह भी पढ़ेंः World Cup: जो रूट के नाम हुआ फील्डिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एलेन बॉर्डर को छोड़ा पीछे

सिलिकॉन वैली में दुनिया के सबसे मूल्यवान अचल संपत्तियां हैं. आईफोन निर्माता को अपनी कमाई का एक प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है, जो इस साल 4 करोड़ डॉलर रहा है.

INDIA World Apple Park Computer Apple mobile Santa Clara Country
Advertisment
Advertisment
Advertisment