यूक्रेन में रूसी सेना लगातार हमले कर रही है, तो रूस को अलग-थलग करने के लिए पश्चिमी देश उस पर तमाम बंदिशें लगा रहे हैं. इन बंदिशों से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर फर्क पड़ रहा हो या नहीं, लेकिन आम रूसी जनता काफी परेशानियों में घिर गई है. इस बीच खबर आ रही है कि रूस में एप्पल पे और गूगल पे जैसी वैश्विक इंस्टेंट मनी ट्रांसफर सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपनी सर्विस बंद कर दी है, जिसकी वजह से छोटे-मोटे कामों के लिए भी कैश की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में कैश की जरूरतें पूरी करने के लिए लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.
ट्विटर पर जेसन कॉरकोरन नाम के हैंडल ने एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर मॉस्को के मेट्रो सिस्टम के अंदर लाइनों में खड़ी रूसियों की है. जिसमें एप्पल पे-गूगल पे जैसी वैश्विक कंपनियों के पेमेंट सिस्टम के बंद होने की वजह से कैश की लाइन में खड़े लोग दिख रहे हैं. इस ट्वीट में दावा किया गया है कि लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में कैश निकालने के लिए एटीएम सेंटर्स पर भी भीड़ उमड़ पड़ी है और मॉस्को में रह रहे लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.
ईयू ने कई रूसी बैंकों को स्विफ्ट से किया ब्लॉक
यूरोपीय यूनियन ने कई बड़े रूसी बैंकों को स्विफ्ट कोड से डिस्कनेक्ट कर दिया है. यूरोपीय कमीशन के प्रेसीडेंट उर्सुला वोन डेर लेयेन (European Commission President Ursula von der Leyen) ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईयू ने रूस के केंद्रीय बैंक से लेन-देन को भी ब्लॉक कर दिया है. इससे रूस के केंद्रीय बैंक में पड़ी खबरों डॉलर की विदेशी मुद्रा फ्रीज हो जाएगी, जिसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग में नहीं कर सकेगा. ईयू के इस कदम से रूस पर बुरा असर पड़ना तय है.
HIGHLIGHTS
- मॉस्को में कैश की किल्लत
- मेट्रो सिस्टम में लोगों की लगी भीड़
- रूस में एप्पल पे-गूगल पे सर्विस की बंद
Source : News Nation Bureau