एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट में हुआ आतंकी हमला, सैलेब्रेटिज़ ने जताया दुख

दुनिया भर के सेलेब्रिटिज़ ने ब्रिटेन के एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट के कॉन्सर्ट में हुए आंतकी हमले की निंदा की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट में हुआ आतंकी हमला, सैलेब्रेटिज़ ने जताया दुख

एरियाना ग्रैंडे (फाइल फोटो)

Advertisment

दुनिया भर के सेलेब्रिटिज़ ने ब्रिटेन के एरियाना ग्रांडे कॉन्सर्ट के कॉन्सर्ट में हुए आंतकी हमले की निंदा की है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान बम धमाका हुआ है, जिसमें 19 लोगों की मौके पर मौत और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं।

फिल्म 'रॉक' के मशहूर अमेरिकी एक्टर डेवन जॉनसन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं इस घटना के शिकार लोगों के परिवार वालों के साथ है जो मैनचेस्टर की इस त्रास्दी का शिकार हुए हैं। मज़बूत बने रहें@ArianaGrande'

कॉमेडी सीरीज़ फुल हाउस में अंकल जेसी का मशहूर किरदार निभाने वाले जॉन स्टैमॉस ने ट्वीटर पर अपने दोस्तों को बताया कि ब्लास्ट साइट के करीब आधे मील दूर वो एक टूर पर थे, लेकिन वो सुरक्षित हैं।

ब्रिटेन: मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंडे के कॉन्सर्ट पर आतंकी हमला, 19 की मौत

'हम बम धमाके के आधे मील दूर टूर पर थे लेकिन हम सुरक्षित है। उन्मादी दुनिया, सभी शांति और प्यार हासिल करें जितना आप कर सकते हैं। प्रार्थना में अब।'

एरियाना ग्रैंडे के समकालीन संगीतकार केटी पेरी, ब्रूनो मार्स और कैश कैह्स ने भी सदमे और सहानुभूति की टिप्पणीयां की है। एरियाना ग्रैंडे के आधिकारिक मैनेजर के मुताबिक वो सुरक्षित है।

इसके अलावा एरियाना ग्रांडे ने भी दुखद घटना पर पीड़ित लोगों के प्रति संवेदानाएं प्रकट की हैं। 

मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

britain Ariana Grande Manchaster
Advertisment
Advertisment
Advertisment