इमरान खान की पार्टी ने आरिफ अल्वी को बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार

पाकिस्तान में राष्ट्रपति का निर्वाचन नेशनल असेंबली यानी पाकिस्तानी संसद के निम्न सदन सीनेट और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य करते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
इमरान खान की पार्टी ने आरिफ अल्वी को बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार
Advertisment

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरिफ अल्वी को देश के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। यह जानकारी पाकिस्तान के भावी सूचना मंत्री फवाद अहमद खान दी। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने शनिवार को इस बावत घोषणा की। इमरान खान सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष भी हैं।

पाकिस्तान में चार सितंबर हो राष्ट्रपति चुनाव होगा, जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके परवर्ती का चयन किया जाएगा। पाकिस्तान में राष्ट्रपति का निर्वाचन नेशनल असेंबली यानी पाकिस्तानी संसद के निम्न सदन सीनेट और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य करते हैं।

और पढ़ेंः हसन रूहानी ने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

वरिष्ठ राजनेता आरिफ अल्वी वर्तमान में नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और उनको इमरान खान का विश्वस्त माना जाता है। वह पीटीआई के संस्थापक सदस्य हैं। अल्वी 2006 से लेकर 2013 तक पार्टी के महासचिव थे।

Source : IANS

pakistan imran-khan Arif Alvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment