दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते दखल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आसियान देशों ने कहा है कि बीजिंग की मनमानी हरकतों से आपसी भरोसे में कमी आई है, जो क्षेत्रीय तनाव को भड़का सकता है।
आसियान के दस सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने सिंगापुर में जारी बैठक के बाद जारी बयान में चीन का नाम लिए बिना कहा गया है, विदेश मंत्रियों ने इस क्षेत्र में जारी गतिविधियों और भूमि पर फिर से दावेदारी पर कुछ मंत्रियों की तरफ से जताई गई चिंता पर गौर किया। इससे क्षेत्र में भरोसा खत्म हुआ है, तनाव बढ़ा है, जिससे शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर असर पड़ सकता है।'
बीजिंग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता रहा है। वह यहां के द्वीपों पर सैन्य ठिकानों और कई बुनियादी ढांचों का निर्माण भी कर चुका है।
आसियान में मलेशिया, ब्रूनेई, फिलीपीन और वियतनाम के साथ ताइवान दक्षिणी चीन सागर पर अपना दावा करते हैं।
चीन दिसंबर महीने में इन विवादित द्वीपों पर किए जाने वाले निर्माण को सामान्य बता चुका है। गौरतलब है कि अमेरिकी थिंक टैंक ने सैटेलाइट तस्वीरों को जारी करते हुए दावा किया था कि चीन विवादित द्वीपों पर सैन्य तैनाती कर रहा है।
और पढ़ें: कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए तैयार थे राजीव-बेनजीर भुट्टो: जरदारी
HIGHLIGHTS
- दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी के खिलाफ एकजुट हुए ASEAN देश
- आसियान देशों ने कहा कि चीन की दादागिरी से इस क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है
Source : News Nation Bureau