बांग्लादेश : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 10 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
बांग्लादेश : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 10 लोगों की मौत

Bangladesh factory fire( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी. पिछले सप्ताह भी राजधानी के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अग्निशमन विभाग ने कहा कि राजधानी के निकट गाजीपुर में एक इलेक्ट्रिक पंखों की फैक्ट्री में शाम 5.45 बजे आग लग गई और इमारत में से अंत में 10 शव बाहर निकाले गए.

और पढ़ें: दिल्ली अग्निकांडः बीजेपी ने केजरीवाल से कहा, सभी विभाग आपके पास तो जिम्मेदारी भी आपकी

फायरफाइटर्स एंड सिविल डिफेंस डिवीजन के प्रमुख देबाशीष बर्धन ने कहा, "तीन मंजिला इमारत में लोहे की नालीदार छत है और इमारत में सिर्फ एक निकास है. फैक्ट्री के पास फायर लाइसेंस नहीं है तो हमें लगता है कि फैक्ट्री अवैध है."

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाए जाने के बाद अग्निशमन कर्मियों को दूसरी मंजिल पर 10 शव मिले. हालांकि इसमें अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

बांग्लादेश में आग लगना या औद्योगिक इकाइयों में घातक दुर्घटनाएं आम हैं. फैक्ट्रियों में संदिग्ध सुरक्षा स्थितियों के कारण बांग्लादेश हाल के वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय जांच का सामना कर रहा है. हालांकि, यह लगता है कि प्रशासन ऐसे खतरों को कम करने में नाकाम रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड: मृतक अली के दोस्त मोनू ने कहा, मेरे भाई जैसा था, धर्म हमारे बीच कभी नहीं आया

बांग्लादेश अग्निशमन सेना के आंकड़ों के अनुसार, 2004 से 2018 के बीच दर्ज किए गए आग लगने के 89,923 मामले में 1,970 लोगों की मौत हुई है. पिछले सप्ताह राजधानी के बाहरी क्षेत्र में प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : आईएएनएस

World News Bangladesh Fire News Bangladesh Fire Fire
Advertisment
Advertisment
Advertisment