कजाकिस्तान के अलमाटी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयावह दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई. विमान में 95 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.
एक न्यूज वेबसाइट टेंगरी के मुताबिक इस दर्दनाक दुर्घटना में बची एक महिला जिसका नाम मराल इरमन ने बताया कि टेक ऑफ के दौरान विमान हिल रहा था. शुरू में लगा कि विमान लैंड कर गया, लेकिन यह असल में किसी चीज से टकरा गया था. बाद में मैंने देखा कि विमान दो टुकड़ों में बंट गया था.
वहीं इस हादसे में बचे 34 साल के असलान नजरालियेव ने कहा कि वो अपनी सीट पर टीवी शो देख रहे थे. तभी प्लेन बोट की तरह घूमने लगी. इसके बाद से वो खतरनाक तरीके से हिलने लगा. प्लेन के लोग घबरा गए. करीब एक मिनट बाद विमान कंट्रोल से बाहर हो गई और वो बर्फ की तरह फिसलने लगी और बिल्डिंग में जाकर टकरा गई.
बता दें कि अलमाटी से नूर-सुल्तान जा रहा बेक एयर की उड़ान संख्या जेड 2100 वाला विमान सुबह 7.22 बजे अचानक एक दो मंजिला इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें:कुशल पंजाबी की मौत से दुखी हुए करणवीर बोहरा, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट
समाचार एजेंसी तास ने कजाकिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ल्यूखन आबिलदाएव के हवाले से बताया, 'घटनास्थल पर 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई.'
एयरपोर्ट की ओर से इस हादसे में बचे 60 लोगों की सूची जारी की गई है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 15 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. विमान दुर्घटना को लेकर एक विशेष आयोग का गठन किया जाएगा. यह आयोग पता लगाएगी कि आखिर दुर्घटना किस तरह हुआ और इसके लिए दोषी कौन है.
(इनपुट IANS के साथ)
Source : News Nation Bureau