पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 26 लोगों के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में बन रहा ग्वादर पोर्ट चीन के 'वन बेल्ट वन रोड' का हिस्सा है। हालांकि अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पुलिस के मुताबिक जब मजदूर रात का खाना खा रहे थे तब मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया।
गौरतलब है कि बलोचिस्तान के अलगाववादी इस इलाके में पाकिस्तान सरकार के प्रोजेक्ट का विरोध करते रहे हैं। बलोच अलगाववादी पाकिस्तान पर इस इलाके में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते रहे हैं।
ग्रेनेड हमले ने पाकिस्तान में बन रहे इस पोर्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमले से घबराए पाकिस्तान ने चीन को इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। 57 अरब डॉलर की लागत से चीन इस प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा है।
और पढ़ें: OBOR को मानने के लिए भारत पर चीनी सेना सीमा पर बना रही है दबाव: चीनी मीडिया
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 26 लोगों के घायल होने की खबर है
- पाकिस्तान के बलोचिस्तान में बन रहा ग्वादर पोर्ट चीन के 'वन बेल्ट वन रोड' का हिस्सा है
- हालांकि अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है
Source : News Nation Bureau