Advertisment

सेना को सोची समझी साजिश के तहत कमजोर करने और बांटने की कोशिश, पाकिस्तानी मंत्री बोले

पाकिस्तान (Pakistan) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने शुक्रवार को कहा कि 'एक सोची समझी साजिश के तहत देश की सेना (Pakistan Army) को विभाजित करने और इसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.'

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सेना को सोची समझी साजिश के तहत कमजोर करने और बांटने की कोशिश, पाकिस्तानी मंत्री बोले

'सेना को सोची समझी साजिश के तहत कमजोर करने और बांटने की कोशिश'( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने शुक्रवार को कहा कि 'एक सोची समझी साजिश के तहत देश की सेना (Pakistan Army) को विभाजित करने और इसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.' चौधरी ने सिलसिलेवार ट्वीट में यह बात कही. उन्होंने लिखा, "अगर सेना को विभाजित और कमजोर किया गया तो देश को अराजकता से बचाना संभव नहीं रह जाएगा." पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ (Parwez Musharraf) को दी गई मौत की सजा पर उन्होंने कहा, "यह परवेज मुशर्रफ का कोई निजी मामला नहीं है.

यह भी पढ़ें : 1987 से पहले आपका जन्‍म भारत में हुआ है तो आपको NRC से डरने की जरूरत नहीं, गृह मंत्रालय ने मांगे सुझाव

पाकिस्तानी सेना को एक विशिष्ट रणनीति के तहत निशाना बनाया जा रहा है. पहले सेना व (खुफिया संस्था) इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस को तहरीके लब्बैक संस्था के धरने में शामिल किया गया, फिर सैन्य प्रमुख के सेवा विस्तार को विवादित बनाया गया और अब एक लोकप्रिय पूर्व सैन्य प्रमुख को अपमानित किया गया है."

उन्होंने कहा, "यह घटनाक्रम अब महज कानूनी मामला नहीं रह गया है. मामला इससे कहीं अधिक है. जनरल कमर जावेद बाजवा और वर्तमान सैन्य नेतृत्व ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का साथ दिया है लेकिन इसे (इनकी) कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें : प्याज, लहसुन के साथ खाने के तेल में लगा महंगाई का तड़का

गौरतलब है कि मुशर्रफ को न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय पीठ ने एक के मुकाबले दो के बहुमत से मौत की सजा सुनाई है. सजा सुनाने वाले दो जजों में से एक, पीठ के प्रमुख, न्यायाधीश वकार अहमद सेठ ने फैसले में लिखा है कि मुशर्रफ को कानून के अनुसार मौत की सजा दी जाए. अगर वह इससे पहले मर जाएं तो उनकी लाश को घसीटकर इस्लामाबाद के डी चौक तक लाया जाए और वहां तीन दिन तक टांगा जाए. फैसले की इस भाषा के बाद पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान में गहरी नाराजगी पाई जा रही है.

Source : आईएएनएस

ISI pakistan Pakistan Army Fawad Chaudhary Parwez Musharraf
Advertisment
Advertisment