ऑस्ट्रेलिया ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी, अब बिना रोक-टोक कर सकेंगे यात्रा

भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मंजूरी दे दी है. थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को 'मान्यता' देने का फैसला किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Covaxin

ऑस्ट्रेलिया ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मंजूरी दे दी है. थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को 'मान्यता' देने का फैसला किया है. इसके तहत जिन लोगों को कोवैक्सीन लगी है उन्हें पूर्ण टीकाकरण प्राप्त माना जाएगा. 12 साल या इससे ज्यादा उम्र के यात्रियों को देश में एंट्री मिल सकेगी. भारत के लिहाज से यह काफी बड़ा फैसला है. भारत में कोविशील्ड के बाद सबसे अधिक इसी वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से ऐसे लोगों को काफी राहत मिलेगी जो कोवैक्सीन लगवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. 

मस्कट में भी मिल चुकी है अनुमति
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीकों की सूची में शामिल किया गया है. भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोवैक्सीन टीके को अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है. इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है.’ प्रमुख टीका निर्माता कंपनी ने इस संबंध में मस्कट स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया.

Source : News Nation Bureau

australia coronavirus covaxin Covid-19 vaccination
Advertisment
Advertisment
Advertisment