ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग में झुलसे दमकलकर्मी, जलकर खाक हुए कई घर

ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगी आग की चपेट में आकर 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या खाक हो गए और दमकल विभाग के 13 कर्मी झुलस गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग में झुलसे दमकलकर्मी, जलकर खाक हुए कई घर

Australia Fire( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगी आग की चपेट में आकर 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या खाक हो गए और दमकल विभाग के 13 कर्मी झुलस गए. गौरतलब है कि जंगल में आग के खतरे को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स में पिछले हफ्ते सोमवार को हफ्तेभर के लिए आपात स्थिति घोषित की गई थी. अनुमान था कि यह मंगलवार सर्वाधिक खतरे वाला दिन रह सकता है.

ये भी पढ़ें: गैस एजेंसी के बाहर खड़े ट्रक में लगी आग, एक युवक की जलकर मौत, दो गंभीर

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 16 स्थानों पर लगी आग नियंत्रण से बाहर हो गई और आपात स्तर तक पहुंच गई. लेकिन आपात स्थिति खत्म होने से पहले, बुधवार तड़के कोई भी आग आपात स्तर तक नहीं पहुंची थी.

राज्य की प्रमुख ग्लेडिस बेरेजिकलियान ने कहा कि उन्हें तसल्ली है कि मंगलवार को उतना नुकसान नहीं हुआ, जितना कि अंदेशा था. ग्रामीण दमकल आयुक्त शेन फिट्जसिमंस ने कहा कि आग की चपेट में आए किसी भी दमकलकर्मी की हालत गंभीर नहीं है. 

Latest World News world news in hindi australia forest Fire Australia Forest Fire
Advertisment
Advertisment
Advertisment