भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में 12 मिराज-2000 विमानों से बम वर्षा कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए. इसे हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया आई है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारत के विदेश सचिव ने बताया कि भारत अब पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा, 'पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के खिलाफ तत्काल और सार्थक कार्रवाई करनी चाहिए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद भी शामिल है, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जिम्मादरी ली थी'
ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ यह भी कहा है कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद को खत्म करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करनी चाहिए. यह अब चरमपंथी समूहों को अपने क्षेत्र से कानूनी और भौतिक स्थान संचालित करने की अनुमति नहीं दे सकता है.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारत द्वारा उठाया गया यह कदम तनाव को कम करने और संघर्ष के अंतर्निहित कारणों को हल करने में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा.
इसे भी पढ़ें: Surgical Strike 2: सुबह 3.30 बजे से लेकर अभी तक का पूरा घटनाक्रम, IAF ने ऐसे किया काम तमाम
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दोनों पक्षों से संयम बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए बातचीत की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. इन मुद्दों का शांति से हल निकाला जाए.
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भयानक आतंकवादी हमले की निंदा की थी और इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर चिंता भी जताई थी.
बता दें कि 26 फरवरी रात के करीब साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट और चकोटी में बम बरसाकर आतंकवादियों ठिकानों को नष्ट कर दिया. जानकारी की मानें तो इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. जिसमें अजहर मसूद का भाई और साला भी शामिल है.
Source : News Nation Bureau