Advertisment

ऑस्ट्रिया में मध्यावधि चुनाव संपन्न, सोमवार को आएंगे नतीजे

ऑस्ट्रिया के लोगों ने रविवार को मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ऑस्ट्रिया में मध्यावधि चुनाव संपन्न, सोमवार को आएंगे नतीजे

प्रतीकात्मक फोटो

ऑस्ट्रिया के लोगों ने रविवार को मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान किया. यह चुनाव मई में एक वीडियो स्टिंग स्कैंडल के सामने आने कारण गठबंधन सरकार के गिरने की वजह से कराया गया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे समाप्त हुआ। इसके अनुमानित परिणाम के शीघ्र जारी होने की उम्मीद है।

Advertisment

ईमेल के जरिए रिकॉर्ड 10 लाख वोट किए जाने के कारण अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किए जाएंगे. चुनावी सर्वेक्षणों में पूर्व चांसलर सेबस्तियन कुर्ज की पार्टी को 35 फीसदी वोट मिला है. यह 2017 के अक्टूबर में मिले मतों से 3.5 फीसदी ज्यादा है, जिससे उन्हें नेशनल काउंसिल (नेशनलरट) की 183 सीटों में 65 सीटें मिलेंगी. नेशनलरट, संसद का निचला सदन है.

कुर्ज को कार्यकाल संभालने के 525 दिनों बाद भ्रष्टाचार स्कैंडल के उभरने के बाद मई में पद छोड़ना पड़ा था. इसमें सरकार के गठबंधन भागीदार फ्रीडम पार्टी (एफपीओ) के नेता शामिल थे.

Source : आईएएनएस

Austria Austria Election
Advertisment
Advertisment