अमीरात और तुर्की एयरलाइन्स ने यूएस जाने वाली अपनी फ्लाइटों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जाने पर लगे बैन को हटाने की घोषणा की है। एयरलाइन्स ने कहा, 'दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूएस जाने वाली फ्लाइट अमीरात से इलेक्ट्रॉनिक बैन जल्द हटाया जाएगा।'
दुबई स्थित एयरलाइन ने कहा कि अमेरिकी घरेलू सुरक्षा विभाग की नई गाइडलाइन्स को यूएस से जुड़े सभी फ्लाइटों के लिए लागू करना कठिन हो रहा था, जिसमें कड़ी सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी बातें थी।
तुर्की एयरलाइन ने कहा, 'अगर आप इंस्ताबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट से यूएस के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो आप अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जा सकते हैं।'
और पढ़ें: हंगामें के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में GST पास
दोनों एयरलाइन्स के द्वारा की गई घोषणा अबुधाबी स्थित एतिहाद का फॉलो-अप है, जिसे यूएस अथॉरिटी ने पिछले सप्ताह बैन से अलग किया था। एतिहाद की अबुधाबी एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जांच के कारण बैन से बचने योग्य था।
एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'आप घरेलू यात्री के तौर पर अमेरिका पहुंचते हैं, तो दोबारा आव्रजन जांच कराने की जरूरत नहीं होगी।'
अमेरिकी सरकार ने मार्च महीने में मध्य एशिया और उत्तरी अफ्रीका के मुस्लिम बहुल देशों के 10 एयरपोर्ट से आने वाली फ्लाइट्स में इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ले जाने पर बैन लगा दिया था।
और पढ़ें: भारत-इज़राइल के बीच 7 अहम समझौते, नेतन्याहू ने स्वीकारा मोदी का न्योता, 10 खास बातें
Source : News Nation Bureau