Advertisment

बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को परोसा गया बीफ, कैंंटीन ठेकेदार को निकाला

बीफ परोसने की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कैंटीन के लीजहोल्डर की लीज रद्द कर दी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को परोसा गया बीफ, कैंंटीन ठेकेदार को निकाला

ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को परोसा गया बीफ, कैंटीन संचालक बर्खास्त

Advertisment

बांग्लादेश की मशहूर ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को बीफ परोसने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कैंटीन के लीजहोल्डर की लीज रद्द कर दी है।

प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स की कैंटीन के मालिक जाकिर हुसैन को निष्कासित कर दिया गया है।

मंगल शोभा यात्रा की तैयारी में रात भर जुटे छात्रों ने सुबह में ब्रेकफास्ट में तहरी का ऑर्डर किया था लेकिन उसे तहरी विद बीफ दिया गया। कैंटीन चलाने वाले जाकिर ने ये बात कबूल की है कि छात्रों को बीफ वाली तहरी दी गई थी।

इसे भी पढ़ेंः नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, SC ने दिया JIT के सामने पेश होने का आदेश

रविवार को न्यू बांग्ला वर्ष 'पहला बैसाख' उत्सव मनाने के मौके पर हजारों छात्र एकत्रित हुए थे। इस दौरान उन्हें सुबह के नाश्ते में बीफ परोस दिया गया। छात्रों ने बताया कि कैंटीन में बीफ अलाउड नहीं है, बावजूद इसके वहां बीफ लाया गया और उसे परोसा गया।

बीडी न्यूज 24 से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्रॉक्टर अमजद अली ने कहा, 'कह यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की इजाजत के बिना ही कैंटीन चला रहा था।'

इसे भी पढ़ेंः ट्रंप फिलीस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से करेंगे मुलाकात

जाकिर हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश छात्र लीग के नेता सोहाग और उसके साथियों ने जानबूझकर उस दिन बीफ वाली तेहरी बनवाई थी और उसने साजिशन उसे मिला दिया था।

HIGHLIGHTS

  • ढाका यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्रों को परोसा गया बीफ
  • यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंटीन संचालक को निकाला

Source : News Nation Bureau

Bangladesh Beef canteen dhaka university
Advertisment
Advertisment
Advertisment