बांग्लादेश : नदी में नाव पलटने से 24 लोगों की मौत, कई दर्जन लापता

पंचगढ़ जिला पुलिस के अधीक्षक एसएम सिराजुल हुडा ने सिन्हुआ को बताया, "अब तक 12 महिलाओं, आठ बच्चों और चार पुरुषों के शव निकाले जा चुके हैं."

author-image
Vijay Shankar
New Update
Boat Capsize in Bangladesh

Boat Capsize in Bangladesh ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

बांग्लादेश में रविवार को यात्रियों से भरी एक नौका के पलटने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लापता हो गए. जहां दुर्घटना हुई वहां उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने कहा कि लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है. इस बीच, स्थानीय पुलिस अधिकारी शफीकुल इस्लाम ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि अब तक 24 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. पुलिस ने एएफपी को बताया कि नाव 50 हिंदू तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी.

ये भी पढ़ें भ्रष्टाचार पर नड्डा ने केरल सरकार को घेरा, बोले- राज्य को कर्ज के जाल में फंसा रही सरकार

पंचगढ़ जिला पुलिस के अधीक्षक एसएम सिराजुल हुडा ने सिन्हुआ को बताया, "अब तक 12 महिलाओं, आठ बच्चों और चार पुरुषों के शव निकाले जा चुके हैं." पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है. माना जा रहा है कि कथित तौर पर ओवरलोडिंग के कारण नाव पलट गई. सुरक्षा मानकों की वजह से अंतर्देशीय जलमार्गों के व्यापक नेटवर्क वाले देश बांग्लादेश में नौका दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते हैं, बावजूद इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जाती.  इसी साल मई महीने में पद्मा नदी में नाव डूबने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी. 

Breaking news bangladesh news बांग्लादेश Boat Capsized In Bangladesh 24 killed as boat capsizes Accident in Bangladesh नाव पलटने से 24 की मौत बांग्लादेश न्यूज नौका दुर्घटना
Advertisment
Advertisment
Advertisment