Advertisment

हिंसक अभियान के बाद बांग्लादेश मतदान के लिए तैयार

बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू परिवार के एक घर को कथिततौर पर आग के हवाले कर दिया गया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हिंसक अभियान के बाद बांग्लादेश मतदान के लिए तैयार

आम चुनाव से पहले बंगलादेश में हिंसा (IANS)

Advertisment

बांग्लादेश में आम चुनाव की उल्टी गिनती शुक्रवार को चुनाव अभियान थमने के बाद शुरू हो गई. यहां रविवार को वोट डाले जाएंगे. यहां 30 दिसंबर को 10 करोड़ से ज्यादा आबादी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. रपट के अनुसार, सत्तारूढ़ अवामी लीग की शेख हसीना(71)प्रधानमंत्री के रूप में लोगों की पसंद बनी हुई हैं. यहां चुनाव प्रचार के दौरान खूनी संघर्ष देखने को मिला है.

अगर हसीना यह चुनाव जीत जाती हैं तो वह रिकार्ड तीसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली नेता हो जाएंगी. बांग्लादेश को विश्व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन हसीना की सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन के भी आरोप लगे हैं.

हसीना की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और कई विपक्षी कार्यकर्ता या तो जेल में हैं या गायब हो गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों और प्रेस की स्वतंत्रता के पक्षधर समूहों ने वीजा में बेवजह की देरी के भी आरोप लगाए हैं.

इससे पहले यहां 2014 में चुनाव हुए थे, जिसमें अवामी लीग ने दूसरी बार सत्ता में वापसी की थी. इस चुनाव का बीएनपी-नीत विपक्षी गठबंधन ने बहिष्कार किया था.

बांग्लादेश: आम चुनाव से पहले हिंदू के घर आगजनी

बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू परिवार के एक घर को कथिततौर पर आग के हवाले कर दिया गया. देश में हाल में धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाने से संबंधित यह तीसरा मामला है.

अग्निशमन केंद्र के अधिकारी मोफिदार रहमान खान ने बताया कि ठाकुरगांव सदर उपजिला के झापरतलाई गांव में आनंदा चंद्र बर्मन के घर में रात के करीब 10 बजे आग लग गई.

बर्मन ने बीडीन्यूज24 डॉटकॉम से कहा, 'मैंने देखा कि मेरे घर में आग लगी है और पेट्रोल की गंध आ रही है. पूरा घर पांच से सात मिनट में जलकर राख हो गया.'

उन्होंने कहा, 'हमारे हिंदू समुदाय को डराने और आगामी चुनाव में हमें वोट डालने से दूर रखने के लिए किसी ने हमारे घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया.'

प्राप्त खबरों के अनुसार, इस घटना को लेकर अब तक हिंदुओं से संबंधित तीन घरों को आग के हवाले किया जा चुका है.

अखनगर संघ परिषद के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

और पढ़ें- जरदारी के खिलाफ धनशोधन के एक मामले में चलेगी जांच, देश छोड़ने पर लगा प्रतिबंध

इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Source : News Nation Bureau

World News Sheikh Hasina Bangladesh Elections bangladesh polls bangladesh parliamentary polls awami league bangladesh Oikyo Front National United Front Bangladesh Nationalist Party Khaleda Zia bangladesh elections update
Advertisment
Advertisment
Advertisment