Advertisment

Video: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा- रूस,चीन दुनिया पर हमारे असर की बराबरी नहीं कर सकते, पढ़ें विदाई भाषण की 10 खास बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को अपना विदाई भाषण दिया। इस दौरान वह भावुक भी हुए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा- रूस,चीन दुनिया पर हमारे असर की बराबरी नहीं कर सकते, पढ़ें विदाई भाषण की 10 खास बातें

शिकागो में ओबामा ने दिया भाषण

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को अपना विदाई भाषण दिया। इस दौरान वह भावुक भी हुए। शिकागो में दिये गये भाषण में उन्होंने कहा, 'आने वाले 10 दिनों में अमेरिका सत्ता परिवर्तन का गवाह बनेगा, मुझे खुशी है कि सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।' ओबामा ने अपने पॉप्युलर स्लोगन 'यस वी कैन' से अपना भाषण खत्म किया।

बराक ओबामा भावुक भी हुए। यह देख उनकी बेटी और पत्नी मिशेल की आंखों में आंसू आ गए। ओबामा ने कहा कि वे अपने परिवार की वजह से अच्छे राष्ट्रपति बन सके।

20 जनवरी 2017 को ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन होगा। वह लगातार दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। ओबामा के बाद ट्रंप राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालेंगे। डेमोक्रैट्स की ओर से हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं।

ओबामा के भाषण की 10 खास बातें-

1. ओबामा ने कहा, घर आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, 'बदलाव तभी होता है जब आम आदमी इससे जुड़ता है। आम आदमी ही बदलाव लाता है। हर रोज मैंने लोगों से कुछ न कुछ सीखा।'

2. इस दौरान ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'रूस और चीन दुनिया पर हमारे असर की बराबरी नहीं कर सकते जब तक की हम नहीं चाहें।'

3. ओबामा ने कहा, 'मुस्लिम अमेरिकियों से भेदभाव के खिलाफ हैं।' उन्होंने कहा कि आइएस को हम पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे, अमेरिका हमेशा सुरक्षित रहेगा। हमने ओसामा बिन लादेन समेत, हजारों आतंकियों का खात्मा किया है। ओबामा ने कहा कि पिछले 8 सालों में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं हुआ।

4. ओबामा ने कहा, 'आने वाले 10 दिनों में अमेरिका सत्ता परिवर्तन का गवाह बनेगा, मुझे खुशी है कि सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'मैंने ट्रंप से वादा किया है कि सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी बाधा के होगा।'

5. नस्लवाद को लेकर ओबामा ने कहा, 'नस्लों का मामला अमेरिकी समाज में मौजूद है। जो समाज में विघटन का काम कर रही हैं। 10, 20 या 30 साल पहले नस्लों को लेकर जो समस्या होती थीं, वो आज के दौर में कम हुई हैं।'

HIGHLIGHTS

  • शिकागो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया विदाई भाषण
  • ओबामा ने कहा, रूस-चीन दुनिया पर हमारे असर की बराबरी नहीं कर सकते
  • ओबामा ने कहा,  मैंने ट्रंप से वादा किया है कि सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी बाधा के होगा

Source : News Nation Bureau

US President Muslim Americans Barack Obama farewell speech
Advertisment
Advertisment