टूथपेस्ट, टॉयलेट पेपर से लेकर छुट्टियों पर घूमने जाने का खर्चा अपनी जेब से भरते थे बराक ओबामा

ओबामा ने अपने घर का खर्च चलाने के लिए कभी भी सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
टूथपेस्ट, टॉयलेट पेपर से लेकर छुट्टियों पर घूमने जाने का खर्चा अपनी जेब से भरते थे बराक ओबामा

बराक ओबामा (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। ओबामा ने अपने घर का खर्च चलाने के लिए कभी भी सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं किया। आम आदमी की तरह अपने पद से मिलने वाली सैलरी से ही ओबामा घर की जरूरतों का खर्च उठाते हें।

ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दिए आखिरी इंटरव्यू में कहा कि छुट्टी पर घूमने जाने से लेकर घर के टॉयलेट पेपर तक के पैसे उन्होंने अपने निजी कोष से दिए। करदाताओं के पैसे पर सुविधा लेने की आम धारणा को तोड़ते हुए ओबामा ने कहा,'मैं वाइट हाउस में टैक्सपेयर्स के पैसों से नहीं रहा। टॉइलट के पेपर की कीमत सहित अपने फैमिली के सभी खर्चों को राष्ट्रपति रहते हुए मैंने खुद उठाया है। वेकेशंस पर भी उन्होंने खुद का पैसा खर्च किया।'

ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, 'आप जानते हैं कि हम वाइट हाउस में टॉइलट पेपर तक खुद खरीदते हैं। यह मुफ्त नहीं है। हर महीने के अंत में उन्हें राशन का बिल मिलता है। हमारे टूथपेस्ट और ऑरेंज जूस सबका भुगतान होता है, लेकिन यह सही है कि मैं अक्सर पर्स नहीं रखता।'

इसे भी पढ़ें: NSG में भारत की सदस्यता किसी देश के लिए विदाई तोहफा नहीं हो सकती

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ एक चीज है जिस का उन्होंने भुगतान नहीं किया, वह सीक्रेट सर्विस, विमान और संचार क्योंकि मेरे पास इसके विकल्प नहीं थे।'

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे ओबामा ने अपने भावी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा,'वह मिशेल के सात वक्त बिताना चाहेंगे और अब वह अलार्म नहीं लगाया करेगें। '

नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी को सत्ता सौंपने से पहले यह उनका अंतिम इंटरव्यू था।

Source : News Nation Bureau

Barack Obama Last Interview
Advertisment
Advertisment
Advertisment