चीन की चेतावनी के बावजूद नेपाल समिट फॉर डेमोक्रेसी में लेगा भाग

नेपाल में चीन की राजदूत ने तो पिछले दिनों नेपाल के विदेश मंत्री डॉ नारायण खड्का से मुलाकात कर इस समिट में सहभागी नहीं होने की नसीहत दे दी थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nepal

नेपाल अब नहीं आ रहा चीन के दबाव में( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेपाल में सत्ता परिवर्तन के साथ ही चीन का दबाव और प्रभाव भी कम होता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित समिट फॉर डेमोक्रेसी को चीन ने वन चाइना पॉलिसी के विरोध में होने की बात सार्वजनिक करने के बावजूद चीन के प्रभाव में रहे कई देश इस समिट में सहभागी होने की घोषणा कर चुके हैं. चीन ने इस समिट में सहभागी नहीं होने के लिए अपने पड़ोसी नेपाल पर भी दबाव बनाया था. नेपाल को इस ग्लोबल समिट में सहभागी होने से रोकने के लिए काठमांडू में रही चिनियां राजदूत होउ यांकी ही नहीं बीजिंग में रहे कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ चाइना के विदेश विभाग प्रमुख सांग ताओ तक लगातार नेपाल सरकार और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं पर दबाव बना रहे थे.

नेपाल में चीन की राजदूत ने तो पिछले दिनों नेपाल के विदेश मंत्री डॉ नारायण खड्का से मुलाकात कर इस समिट में सहभागी नहीं होने की नसीहत दे दी थी. बावजूद इसके कल प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने कैबिनेट से ही इस समिट में सहभागी होने का फैसला कर लिया है. कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए नेपाल सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित समिट फॉर डेमोक्रेसी में प्रधानमंत्री अपने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सहभागी होने वाले हैं.

publive-image

नेपाल को इस समिट में सहभागी होने से रोकने के लिए सीपीसी के विदेश विभाग प्रमुख सांग ताओ ने सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख नेताओं माओवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड तथा समाजवादी के अध्यक्ष माधव नेपाल से बातचीत कर भी प्रधानमंत्री पर दबाव डालने की कोशिश की गई थी. नेपाल में चीन की राजदूत ने 12 नवंबर को विदेश मंत्री खड्का से मुलाकात कर दबाब डाला था. इस मुलाकात की पुष्टि नेपाल के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई थी.

इसी तरह 22 नवंबर को नेपाल के उपराष्ट्रपति नंदकिशोर पुन को एक कार्यक्रम में बुलाकर चीन की राजदूत ने दबाव डाला था. इसी कार्यक्रम में वर्चुअली मौजूद सीपीसी विदेश विभाग के प्रमुख सांग ताओ ने भी अप्रत्यक्ष रूप से यह बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित सम्मेलन चीन की वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ है और चीन के मित्र देशों को इससे अपने आपको अलग रखना चाहिए. इसी कार्यक्रम में नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता माओवादी अध्यक्ष प्रचंड और नेकपा समाजवादी के अध्यक्ष माधव नेपाल भी सहभागी थे. इन दोनो नेताओं को भी चीन के तरफ से नेपाल के इस समिट में सहभागी होना 'उचित' नहीं होने की नसीहत दी गई थी.

दो दिन पहले नेपाल की सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक में इन दोनों नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री पर दबाब भी डाला था, लेकिन प्रधानमंत्री ने सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के दबाब को भी नजरअंदाज करते हुए इस सम्मेलन में सहभागी होने का फैसला किया है.

INDIA चीन भारत America nepal china अमेरिका लोकतंत्र नेपाल Democracy शिखर सम्मेलन Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment