अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे. वह शुक्रवार को सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Prince Mohammed bin Salman) से मिले. दोनों के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. लोगों को उम्मीद थी कि बाइडन वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi) की हत्या का मुद्दा जरूर उठाएंंगे. बाइडन ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा 'मैने बैठक की शुरुआत में ही यह मुद्दा उठाया था. मैंने बहुत सीधे तौर कहा कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति का मानवाधिकारों के मुद्दे पर चुप रहना सही नहीं है. मैं हमेशा अपने मूल्यों को लेकर हमेशा खड़ा रहूंगा.'
हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं: सलमान
जो बाइडन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने जब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से जमाल खशोगी की हत्या को लेकर चर्चा की तो क्राउन प्रिंस ने खुलेतौर पर कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. मगर अमेरिकी इंटेलिजेंस का मानना है कि क्राउन प्रिंस ने संभवत: चार वर्ष पहले वर्ष 2018 में यूएस-आधारित लेखक और पत्रकार खशोगी की हत्या को मंजूदी दी थी. उनकी हत्या के बाद अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था. बाइडन के अनुसार खशोगी के साथ जो कुछ हुआ वह काफी अपमानजनक था. उस समय बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. बाइडन ने कहा था कि हत्या के कारण सऊदी अरब को विश्व मंच पर अलग-थलग किया जाना चाहिए.
जमाल खशोगी की मंगेतर ने की आलोचना
दोनों नेताओं की मुलाकात के कुछ देर बाद जमाल खशोगी की मंगेतर हैटिस केंगिज ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शाट ट्वीट किया. इसमें उन्होंने जमाल खगोशी की ओर से लिखा, क्या आपने मेरी हत्या के लिए यही जवाबदेही का वादा किया था. गौरतलब है कि बाइडन 13 जुलाई से विदेशी दौरे पर हैं. वे कई मुद्दों को लेकर सलमान से चर्चा करने पहुंचे थे.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे
- सलमान से जमाल खशोगी की हत्या को लेकर चर्चा की
- प्रिंस ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस हत्या के जिम्मेदार नहीं
Source : News Nation Bureau