बाइडेन और पुतिन में नहीं बनी बात, युद्ध जैसे बने हालात, अब ऐसी तैयारी

यूक्रेन को लेकर अमरीका और रूस में जारी विवाद के बीच शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच लगभग 62 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई है. हालांकि, इतनी लंबी बातचीत के बाद भी मामले पर कोई सहमति नहीं बनी.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
putin on phone

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

यूक्रेन को लेकर अमरीका और रूस में जारी विवाद के बीच शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच लगभग 62 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई है. हालांकि, इतनी लंबी बातचीत के बाद भी मामले पर कोई सहमति नहीं बनी. दोनों देश अपनी मांगों पर अड़े रहे, जिसकी वजह से मामले का कोई हल नहीं निकला. दरअसल, रूस यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं करने का आमरीका से आश्वासन चाहता है. लेकिन अमरीका इस पर कोई भी आश्वासन देने को तैयार नहीं है. वहीं, अमरीका यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिकों को हटाने की मांग कर रहा है. लेकिन रूस इस पर राजी नहीं हुआ. व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन को साफ कर दिया है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अमरीका और उसके सहयोगी निर्णायक रूप से जवाब देंगे. गौरतलब है कि अमरीका कई हफ्तों से रूस को चेतावनी दे रहा है. 

ये भी पढ़ेंः लावरोव, ब्लिंकेन ने यूक्रेन और सुरक्षा गारंटी की फोन पर चर्चा की

बाइडेन प्रशासन कई हफ्तों से ये दावा कर रहा है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर आक्रमण कर सकता है. हालांकि, रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है. हालांकि, इस बातचीत में बाइडेन ने पुतिन को बताया कि अमरीका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा, लेकिन 'अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है'. बाइडेन ने पुतिन से दोबारा कहा है कि वो यूक्रेन सीमा के पास जुटे रूसी सैनिकों को वापस बुला लें. आपको बता दें कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर लगभग एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है. पुतिन ने पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेज रखे हैं. वहीं, संकट को और ज्यादा बढ़ाने वाली कार्रवाई करते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग ने 3000 अतिरिक्त अमरीकी सैनिकों को पोलैंड भेजने का आदेश दिया है. इस बीच  एक अमेरिकी अफसर ने कहा है कि ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि रूस बुधवार को यूक्रेन पर हमला कर सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सूचना कितनी पक्की है, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इस अमरीकी अफसर ने कहा कि यूक्रेन के आसपास रूस का सैन्य जमावड़ा उस हद तक पहुंच गया है, जहां से वह किसी भी वक्त हमला कर सकता है.

यूक्रेन से कई देशों ने अपने नागरिकों को निकाला     
बाइडेन और पुतिन के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के बाद अमरीका के विदेश विभाग के शनिवार को यात्रा परामर्श जारी किया. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित दूतावास से अधिकतर अमेरिकी कर्मचारियों को वहां से हटाने का आदेश दिया गया है. इस परामर्श में यह भी कहा गया है कि यूक्रेन में रह रहे सभी अमरीकियों को देश छोड़ देना चाहिए. इस लोगों से कहा गया है कि अमरीकी नागरिकों को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि रूसी हमले के बाद वायुसेवा या रेल परिवहन बाधित होने की हालत में उन्हें वहां से अमेरिकी सेना निकालकर लाएगी. इसके अलावा ब्रिटेन ने भी शनिवार को अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने को कहा. यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देने वाले ब्रिटेन के सैनिकों ने भी देश छोड़ने की योजना बनाई है. नीदरलैंड, जर्मनी और इटली ने अपने नागरिकों से जल्द से जल्द वहां से निकलने को कहा है. इसके अलावा कनाडा, नॉर्वे और डेनमार्क ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. 

 यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले, हर स्थिति के लिए हम हैं तैयार   
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रीमिया के पास शनिवार को सैन्य अभ्यास देखा. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं. हम घबराए हुए नहीं हैं. सब चीज नियंत्रण में है. आपको बता दें कि रूस ने जनमत के बाद 2014 में क्रीमिया को अपना हिस्सा बना लिया था. इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने नागरिकों से शांति बनाए रखने, एकजुट रहने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को दहशत फैलाने वाले काम से बचना चाहिए. 

 

HIGHLIGHTS

  • बाइडेन-पुतिन की बातचीत में नहीं निकला कोई हल
  • धमकी के बाद और गहराया यूक्रेन विवाद 
  • कई देशों ने निकाले अपने नागरिक
ukraine joe-biden Vladimir Putin russia ukraine russia ukraine conflict biden putin Ukraine Crisis Ukraine News Ukraine conflict biden putin
Advertisment
Advertisment
Advertisment