'भारतीयों का दबदबा' वाले बयान का जेन साकी ने किया बचाव

मंगल पर रोवर पर्सिवरेंस की लैंडिंग को गाइड कराने वाली स्वाति मोहन से एक वर्चुअल मीटिंग में बाइडेन ने कहा था कि यह आश्चर्यजनक है कि अमेरिकी में भारतीय मूल के लोग छाए हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Jane Psaki

अमेरिका में बढ़ रहा भारतियों का दबदबा बयान दिया था जेन ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की प्रवक्ता जेन साकी (Jen Psaki) ने उनके उस दावे का बचाव किया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारतीय-अमेरिकी, अमेरिका पर अपना दबदबा जमा रहे हैं'. इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने बाइडेन की आलोचना की है. जेन साकी का बयान ऐसे समय आया है जब क्वाड (QUAD) देशों का पहला शिखर सम्मेलन हो रहा है. गौरतलब है कि जेन साकी ने गुरुवार को कहा, 'राष्ट्रपति सिर्फ भारतीय-अमेरिकियों के विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए अविश्वसनीय योगदान को स्वीकृति और सम्मान दे रहे थे.'

प्रेस ब्रीफिंग में एक पत्रकार द्वारा इस बयान को लेकर की जा रही आलोचना के बारे में सवाल पूछे जाने पर साकी ने कहा, 'यह उनके उस विश्वास का एक प्रतिबिंब था कि भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी समाज के निर्माण में महान योगदान दिया है, फिर चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो शिक्षा का हो या सरकार में हो.' दरअसल नासा की इंजीनियर और मंगल पर रोवर पर्सिवरेंस की लैंडिंग को गाइड कराने वाली स्वाति मोहन से एक वर्चुअल मीटिंग में बाइडेन ने कहा था कि यह आश्चर्यजनक है कि अमेरिकी में भारतीय मूल के लोग छाए हुए हैं. मेरी उप-राष्ट्रपति, मेरे भाषणों के लेखक, ये सब भारतीय-अमेरिकी हैं. मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूं, आप लोग अतुलनीय हैं.'

जहां बाइडेन के इस बयान को भारत की प्रशंसा के रूप में लिया गया, वहीं अमेरिका में रह रहे कुछ भारतीयों को लगता है कि इसके बाद उन्हें अमेरिकियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, यहूदियों के बारे में अच्छे इरादे से दिए गए बयान भी यहूदियों के विरोध में गए और इसके कारण पूरे यूरोप में उन पर हमले भी हुए. यहां तक कि अमेरिका में भी यहूदियों पर हमले हुए. बाइडेन के इस बयान की आलोचना करते हुए दक्षिणपंथी प्रकाशन रेडस्टेट ने कहा है कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया होता तो उन्हें नस्लवादी कहा जाता. रेडस्टेट ने आगे कहा, 'मुझे एक समझदार व्यक्ति दिखाइए जो यह मानता हो कि भारतीय-अमेरिकियों का एक अज्ञात समूह तुरंत संघीय सरकार का नियंत्रण संभालने जा रहा है. इस पर तो विश्वास करना भी बेवकूफी है कि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी बहुमत में हैं.'

HIGHLIGHTS

  • जेन साकी अमेरिकी-भारतियों के बयान पर किया बचाव
  • बाद में सफाई देकर गिनाया भारतीयों का योगदान
  • आज से क्वाड समूह का शिखर सम्मेलन
PM Narendra Modi INDIA भारत joe-biden America पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका जो बाइडन QUAD क्वाड Jen Psaki जेन साकी
Advertisment
Advertisment
Advertisment