पाकिस्तान में शहबाज सरकार ने इमरान खान की पार्टी पर बड़ी कार्रवाई की है. उसके नौ नेताओं के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. जिन नेताओं के पासपोर्ट रद्द हुए है उनमें पार्टी के बड़े नेता भी है. पीटीआई नेता जरताज गुल, परवेज खट्टक, शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, आजम स्वाती, अली अमीन गंडापुर, फारुख हबीब, औन अब्बास, जरताज गुल और अली मोहम्मद के नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व आंतरिक राज्य मंत्री शेख राशिद अहमद का राजनयिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया. इन पर आरोप है कि 9 मई को पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के वक्त इन लोगों ने देशभर में प्रदर्शन किया था. इसने हिंसक रूप ले लिया था.
इमरान खान दंगों के मास्टरमाइंड: मरियम नवाज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हिंसा के मामले में पीटीआई कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. कई पीटीआई नेताओं ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज का कहना था कि इमरान खान का खेल खत्म हो चुका है. इमरान खान पर नौ मई 9 मई के दंगों का मास्टमाइंट बताया गया है.
शहर की दीवारों पर लगी पीटीआई नेताओं की तस्वीरें
पीटीआई नेताओं की तस्वीरें दीवारों पर लगा दी गई हैं. कई शहरों में इस तरह के नजारें देखने को मिल रहे हैं. इमरान खान के पार्टी नेताओं की तस्वीर लगाई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी में लगाए ऐसे ही पोस्टर पर पीएम शहबाज शरीफ के कार्यकर्ता जूते मारते दिखाई दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau