पुतिन को बड़ा झटका, साल के अंत तक रूस के 1 लाख सैनिक मारे गये होंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का मानना है कि इस साल के अंत तक रूस कम से कम एक लाख सैनिकों को खो देगा क्योंकि मॉस्को ने कीव के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा है. उक्रेइंस्का प्रावदा ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने एक वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि, मोर्चे पर स्थिति कठिन बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा, नुकसान के बावजूद रूसी सैनिक अभी भी डोनेट्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

author-image
IANS
New Update
Volodymyr Zelensky

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का मानना है कि इस साल के अंत तक रूस कम से कम एक लाख सैनिकों को खो देगा क्योंकि मॉस्को ने कीव के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा है. उक्रेइंस्का प्रावदा ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने एक वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि, मोर्चे पर स्थिति कठिन बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा, नुकसान के बावजूद रूसी सैनिक अभी भी डोनेट्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन हम डटे हुए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दुश्मन को उनके इरादे पूरे नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि वे वसंत, गर्मी, शरद ऋतु में डोनेट्स्क क्षेत्र पर कब्जा कर लेंगे. इस हफ्ते से यहां सर्दी की शुरूआत हो चुकी है. 

इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा था कि 24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने के बाद से रूसी सेना ने लगभग 88,380 सैनिकों को खोया है.

वही रूस का कहना है कि उसके 10 हजार सैनिको से कम की मौत हुई है. अभी वास्तविक आकड़ों की जानकारी अभी नही हैं लेकिन दोनों देशों के अपने- अपने आकड़े और दावे हैं तथा युद्ध लगातार जारी है और लोगों को जान-माल की हानि जारी हैं. 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

russia ukraine war putin Volodymyr Zelensky 1 lakh soldiers of Russia
Advertisment
Advertisment
Advertisment