Advertisment

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Times Square

टाइम्स स्क्वायर पर बीते साल पहली बार लहराया था तिरंगा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमेरिका में एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन 15 अगस्त को यहां टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के साथ शुरू होने वाले दिन भर के समारोहों की मेजबानी करेंगे. टाइम्स स्क्वायर पर पहला भारत दिवस बिलबोर्ड 24 घंटे के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय तिरंगे के रंगों में रौशन किया जाएगा और दिन का अंत हडसन नदी पर एक शानदार क्रूज के साथ होगा जिसमें शीर्ष सरकारी अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भाग लेंगे.

पहली बार फहराया गया था बीते साल
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने पिछले साल देश के स्वतंत्रता दिवस पर टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. यह पहली बार था जब न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित गंतव्य पर भारतीय तिरंगा फहराया गया था. एफआईए के अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि संगठन का इरादा टाइम्स स्क्वायर पर हर साल तिरंगा फहराने का है क्योंकि इस आयोजन का अपना महत्व है. वैद्य ने बताया, 'हम इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं. इस साल हम, टाइम्स स्क्वायर पर जो तिरंगा फहराएंगे वह यहां फहराए गए अब तक के तिरंगों में सबसे बड़ा होगा.'

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में पांच दिनों में 242 बच्चों को कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने चेताया

6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा होगा तिरंगा
तिरंगा 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा होगा. पोल की ऊंचाई 25 फुट है. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल तिरंगा फहराएंगे. इस आयोजन में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी एवं शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा और 17 वर्षीय समीर बनर्जी को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पिछले महीने विंबलडन बॉयज का एकल फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया था. कलाकार जोनिता गांधी और मिकी सिंह भी मेहमानों में शुमार होंगे. वैद्य ने कहा कि भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में एफआईए 'अमेरिका में एकीकृत प्रवासी' पर केंद्रित एक अभियान शुरू कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • 25 फुट ऊंचे पोल पर फहरेगा 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा तिरंगा
  • एम्पायर स्टेट बिल्डिंग औऱ हडसन नदी पर भी होगा भव्य कार्यक्रम
New York independence-day कौन बनेगा करोड़पति 15 15 August स्वतंत्रता दिवस तिरंगा Times Square न्यूयॉर्क Tricolour Hoisted Empire State फहराया टाइम्स स्क्वायर
Advertisment
Advertisment